Advertisment

MP Nursing Scam: INC के चेयरमैन और सचिव को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस, पेश नहीं की कॉलेजों की मान्यता की फाइलें

MP Nursing Scam: इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की फाइलें पेश नहीं की। इसके बाद हाईकोर्ट ने INC के चेयरमैन और सचिव को अवमानना का नोटिस थमा दिया है।

author-image
Rahul Garhwal
MP Nursing Scam Notice to INC Chairman Secretary High Court Contempt Notice hindi news

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश का नर्सिंग घोटाला
  • INC के चेयरमैन-सचिव को अवमानना का नोटिस
  • पेश नहीं की कॉलेजों की मान्यता की फाइलें
Advertisment

MP Nursing Scam: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन और सचिव को अवमानना का नोटिस थमाया है। हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की फाइलें मांगी थीं, लेकिन INC ने फाइलें पेश नहीं कीं।

हाईकोर्ट में नर्सिंग घोटाले की सुनवाई

प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में आज मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस डी. के. पालीवाल की युगलपीठ ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान को लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विशाल बघेल की जनहित याचिका को सभी नर्सिंग मामलों का लीड केस मानते हुए सुनवाई की गई।

कॉलेजों की फाइलें पेश नहीं, हाईकोर्ट की अवमानना

युगलपीठ को याचिकाकर्ता की ओर से नर्सिंग मामले की सिलसिलेवार तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत की गई। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के द्वारा हाईकोर्ट को बताया गया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल के द्वारा हाइकोर्ट के अनेकों बार आदेश किए जाने के बावजूद नर्सिंग कॉलेज की मान्यता देने से जुड़ी फाइलें पेश नहीं की जा रही हैं और आदेशों की अवमानना की जा रही है।

Advertisment

[caption id="attachment_851556" align="alignnone" width="895"]MP Nursing Scam High Court Notice to INC मध्यप्रदेश हाईकोर्ट[/caption]

INC सेक्रेटरी भी कोर्ट में नहीं हुए पेश

पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने आईएनसी की सेक्रेटरी को पेश होने के भी निर्देश दिए थे, किंतु उनके द्वारा उस आदेश का पालन भी नहीं किया गया । इस मामले में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर इंडियन नर्सिंग काउंसिल के सेक्रेटरी और चेयरमैन को अवमानना का नोटिस जारी किया है।

याचिकाकर्ता ने की डेटा की मांग

याचिकाकर्ता ने हाइकोर्ट से आग्रह किया कि मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल के द्वारा वर्तमान में की जा रही सत्र 2025-26 की मान्यता प्रक्रिया में जिन कॉलेजों ने आवेदन प्रस्तुत किया है उनका डेटा दिलवाया जाए, जिससे की उनमें हो रही गड़बड़ियों को हाईकोर्ट के सामने रखा जा सके। इसके साथ ही याचिकाकर्ता के ओर से यह भी मांग की है कि CBI को भी निर्देशित किया जाए कि उनके द्वारा की गई संपूर्ण जांच के दस्तावेज सॉफ्ट कॉपी में प्रदान किए जाएं। मामले में हाईकोर्ट ने MP नर्सिंग काउंसिल और CBI को आदेश दिए हैं कि याचिकाकर्ता को डेटा प्रदान किया जाए।

Advertisment

16 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

हाईकोर्ट ने सुनवाई में ये भी स्पष्ट किया है कि कि कोई भी नर्सिंग से संबंधित प्रकरण जो आगामी सुनवाई के लिए पेश होगा यदि उसकी एक प्रति PIL याचिकाकर्ता सहित INC और MP नर्सिंग काउंसिल को नहीं प्रदान की गई तो याचिका को आदेश की अवहेलना मानते हुए खारिज किया जाएगा। हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई तय की है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

मध्यप्रदेश में अब रात में भी काम कर सकेंगी महिलाएं, सरकार ने दी परमिशन, जानें क्या रहेंगी शर्तें

Advertisment

MP Womens Night Shift: मध्यप्रदेश में अब महिलाएं रात में भी काम कर सकेंगी। महिलाओं को शॉपिंग मॉल, बाजार, कारखानों में रात में काम करने की अनुमति मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ जरूरी शर्तों के साथ दे दी है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कंपनी को प्रोटोकॉल फॉलो करना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Nursing Scam MP Nursing College Recognition Case Notice to INC Chairman in MP Nursing Scam Notice to INC Secretary in MP Nursing Scam Nursing College Recognition File not presented in High Court High Court Contempt Notice in Nursing Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें