Advertisment

नर्सिंग घोटाले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस: विधानसभा में विपक्ष ने मांगा मंत्री का इस्तीफा, हंगामा जारी

MP Nursing Scam: व्यापमं के बाद कांग्रेस के हाथ में ये दूसरा बड़ा मुद्दा लगा है, जिससे भूनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

author-image
Rahul Sharma
नर्सिंग घोटाले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस: विधानसभा में विपक्ष ने मांगा मंत्री का इस्तीफा, हंगामा जारी

हाइलाइट्स

  • नर्सिंग घोटाले पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस
  • भोपाल में कांग्रेस का सत्याग्रह आज
  • विधानसभा में भी नर्सिंग घोटाले पर चर्चा
Advertisment

MP Nursing Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है। आज, 2 जुलाई मंगलवार को नर्सिंग घोटाले को लेकर सड़क से सदन तक हंगामें होने के आसार हैं।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह सुबह 10.30 बजे से राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सत्याग्रह शुरु  कर दिया है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) विधानसभा के अंदर सरकार को सदन में घेरेंगे।

Advertisment

03:10 PM

विक्रांत भूरिया ने उठाया कॉलेजों के एरिया पर सवाल

झाबुआ से कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने सदन में बोला 21 फरवरी 2024 के नोटिफिकेशन में नर्सिंग कॉलेजों का 23200 वर्गफीट का एरिया घटाकर 11 हजार वर्गफीट क्यों कर दिया गया।

उन्होंने पूछा कि भोपाल के साकेत नगर में बीजेपी पार्षद के भाई दीपक गुप्ता के नाम पर स्कूल और नर्सिंग कॉलेज खोला गया है।

ये नियम विरुद्ध हैं, क्या इसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी? इस पर सरकार को ध्‍यान देना चाहिए।

Advertisment

03:00 PM

कांग्रेस विधायक सोलंकी ने कहा- छात्रों के मूल दस्तावेज कॉलेज संचालकों ने रखे

विधायक झूमा सोलंकी ने कहा- आर्थिक संकट झेलने वाले नर्सिंग छात्रों को क्या सरकार जनरल प्रमोशन देगी? सभी नर्सिंग छात्रों के मूल दस्तावेज कॉलेज संचालकों ने अपने पास रखे हैं, क्या सरकार उन्हें वापस कराएगी ताकि वे दूसरी डिग्री के लिए प्रयास कर सकें।

02:30 PM

दतिया विधायक बोले- हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में जांच हो

दतिया से पूर्व गृ‍हमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा को हराकर कांग्रेस से विधायक बने राजेंद्र भारती ने कहा कि नर्सिंग काउंसिल के बायलॉज में क्या चुनाव कराने का प्रावधान था? अगर प्रावधान था तो चुनाव क्यों नहीं कराया गया? इसके लिए जिम्मेदार और दोषी कौन है? मामले में जिन राजस्व अधिकारियों, राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को नोटिस दिए गए हैं क्या उन पर भी कार्रवाई की जाएगी? क्या सरकार हाई कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में संपूर्ण मामले की जांच का फैसला करेगी। इन सवालों से भारती ने पक्ष को घेरा है।

Advertisment

02:15 PM

सदन में शेरो-शायरी में जवाब

विधानसभा में हंगामा मचा हुआ है। पक्ष और विपक्ष का सवाल जवाब का दौर चल रहा है इसी बीच घनघोरिया और विजयवर्गीय शेरो-शायरी के अंदाज में जवाब दे रहे हैं।

02:00 PM

लखन घनघोरिया बोले

लखन घनघोरिया ने कहा कि जब सरकार में गलत लोग आ जाएं तो शिक्षा भी बिकती है और परीक्षा भी बिकती है।

01:51 PM

कैलाश विजयवर्गीय का पलटबार

विजयवर्गीय ने विपक्ष को जवाब दिया और बोले कि आरोप से पहले सदन से अनुमति जरूरी होती है।

क्या आपने अध्‍यक्ष को इसकी सूचना पहले से दी थी। क्या आपने आरोप को विलोपित करने की मांग के बारे में बताया था।

01:45 PM

जयवर्धन सिंह ने शुरू किया बोलना

हेमंत कटारे के बाद अब कांग्रेस से विधायक जयवर्धन ने बोलना शुरू कर दिया है। जयवर्धन ने कहा पूर्व मंत्री के आदेश पर जिन कॉलेजों को मान्यता मिली है उनके मालिक आज जेल में हैं। क्या इसके लिए तत्कालीन मंत्री जिम्मेदार नहीं है।

राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा- सीबीआई का जांच अधिकारी भी भ्रष्ट निकला। 15 दिसंबर 2022 को ऐसे कॉलेजों को मान्यता देने का पत्र जारी किया गया, जो अमान्य घोषित थे। भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग को मंत्री के पत्र के सात दिन बाद 22 दिसंबर 2022 को मान्यता दे दी जाती है। इसका मालिक जेल में है। इसके बाद दो और बैठकों में 17 और 21 कॉलेजों को मान्यता दी गई। ये भी अमान्य थे। ऐसे में शिक्षा मंत्री से आग्रह है कि वह इसकी जानकारी अपने वक्तव्य में जरूर दें कि पूर्व मंत्री पर क्या कार्रवाई की जाएगी? इसके बारे में भी बताएं।

01:39 PM

हेमंत कटारे ने लगाए आरोप

हेमंत कटारे ने कहा कि जिन मंत्रीयों के बुलावे पर आए अधिकारी ने ये सब काम किया है तो इसके नैतिक जिम्मेदार मंत्री भी हैं।

रवि परमार ने आवाज उठाई तो 151 जैसी छोटी धारा में हथकड़ी लगाई और 2 दिन जेल में रखा।

इसी के साथ हेमंत कटारे ने सारंग के इस्तीफे की मांग उठाई और साथ में इस नर्सिंग घोटाले की जांच को प्रभावित करने के आरोप भी लगाए।

01:26 PM

कटारे ने कहा- सारंग के समय 1 साल में 219 कॉलेज खुले

हेमंत कटारे ने कहा कि विश्वास सारंग के मंत्री रहने के दौरान 1 साल में 219 कॉलेज खोले गए थे। कोविड काल में यह सारा खेल हुआ था।

इस दौरान बीजेपी के सदस्य यह कहते रहे कि सवाल नहीं हो रहा है। सुनीता शिजू, योगेश शर्मा का मामला कटारे ने उठाया।

01:15 PM

दोनों ओर से सदन मे हंगामा

सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों ही हंगामा मचा रहे हैं। इस बीच भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे के स्टंट वाला पर्चा दिखाने पर प्वाइंट ऑफ ऑर्डर की बात कही है।

01:12 PM

सदन में हो रहा हंगामा

हेमंत कटारे ने सदन में एक स्‍टंट वाला पर्चा दिखाया। इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर उठाया है। इस पर उमंग सिंघार ने कहा कि ये प्रसारण जनता को लाइव दिखा दें।

जिससे उनके सामने सब स्‍पष्‍ट हो जाएगा। सिर्फ हमारे यहां मध्‍य प्रदेश में ये व्‍यवस्‍था क्‍यूं नहीं है।

01:08 PM

उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दिया जवाब

उप मुख्‍यमंत्री ने हेमंत कटारे का जवाब देते हुए कहा की कोर्ट के आदेश अनुसार करवाई की गई है। 2023-24 में नए कॉलेजों की मान्यता सम्बन्धी कोई आवेदन नहीं आया है।

01:02 PM

हेमंत कटारे ने सदन उठाया नर्सिंग मुद्दा

कांग्रेस के विधायक हेमंत कटारे ने कहा है कि आउट सोर्स के जरिए चल रहा नर्सिंग काउंसिल और इसी के साथ फर्जी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता दी गई है।

इतना ही नहीं एक ही प्रिंसिपल एक ही सत्र में कई कॉलेज में पोस्टेड हैं।

कटारे ने कहा जिस रजिस्ट्रार को गलत तरीके से नियुक्ति किया था उसे सिर्फ दिखावे के लिए बर्खास्त किया है।

12:55 PM

नर्सिंग घोटाले पर चर्चा शुरू

विधानसभा में नर्सिंग घोटाला पर चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है।

11:40 Am

नर्सिंग की छात्राएं रोते हुए पहुंची सत्‍याग्रह

नर्सिंग घोटाले के खिलाफ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ 24 घंटे के सत्याग्रह में बैठे हैं इस सत्याग्रह में छात्राएं रोते हुए पहुंची और रोते हुए ही न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई।

publive-image

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी युवाओं की अबाज बुलंद करने सत्याग्रह में पहुंचे हैं। जीतू पटवारी ने कहा जब तक विश्वास सारंग का इस्तीफा नही तब तक नर्सिंग घोटाले की लड़ाई जारी रहेगी।

11:20 Am

बोर्ड ऑफिस चौराहे पर हुआ सत्याग्रह

publive-image

नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और युवा कांंग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने सुबह 11 बजे भोपाल का बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सत्याग्रह शुरू कर दिया है।

publive-image

पहला दिन हंगामें की भेंट चढ़ा

एमपी के मानसून सत्र (MP Assembly Monsoon Session) के पहले दिन ही 1 जुलाई को विधानसभा में नर्सिंग घोटाले (MP Nursing Scam) को लेकर हंगामा हुआ।

MP-Nursing-Scam-01

विपक्ष के नेता विधानसभा में एप्रेन पहनकर पहुंचे। सदन की कार्रवाई शुरु होने से पहले ही गांधी प्रतिमा पर इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की।

विपक्ष ने इस पर स्थगन प्रस्ताव दिया और लगातार चर्चा की मांग पर अड़ा रहा।

दोपहर 12 के बाद चर्चा

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने नर्सिंग घोटाले (MP Nursing Scam) को लेकर 2 जुलाई को चर्चा का समय दिया है। यह चर्चा प्रश्नकाल के बाद होगी।

MP-Nursing-Scam-02

दोपहर 12 बजे के बाद होने वाली इस चर्चा में जमकर हंगामें के आसार है। विपक्ष मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग कर सकता है।

संबंधित खबर: MP में 25.82 लाख बेरोजगार: 35 महीने में 2.32 लाख को ऑफर लेटर, कितने सरकारी और कितने प्राइवेट इसका डेटा ही नहीं

उमंग के ट्वीट से सियायत गर्म

नर्सिंग घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 1 जुलाई को एक दर्जन से अधिक ट्वीट किए। लेकिन इनमें एक ट्वीट ने सबसे ज्यादा सियासत गर्म कर दी।

https://twitter.com/UmangSinghar/status/1807777550783095015

उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कल पता चलेगा की विश्वास सारंग नर्सिंग घोटाले पर क्या जवाब देंगे! विश्वास सारंग की चुप्पी में नर्सिंग घोटाले का सच छिपा है।

इन घोटालों के सूत्र वल्लभ भवन में छिपे अधिकारी हैं, लेकिन सरकार इन पर कार्रवाई क्यों नहीं करती?

सुप्रीम कोर्ट जाएगा मामला

कांग्रेस के नर्सिंग घोटाले (MP Nursing Scam) को लेकर कड़े तेवर हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1807968519184658440

व्यापमं के बाद कांग्रेस के हाथ में ये दूसरा बड़ा मुद्दा लगा है, जिससे भूनाने में कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

एनएसयूआई नेता रवि परमार अब इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: पदवृद्धि की मांग पर लेकर विधानसभा घेरने निकले वेटिंग शिक्षक: सरकार से सवाल, शिक्षक बनने कितने नंबर लाए उम्मीदवार?

राज्यसभा में भी उठ सकता है मुद्दा

नर्सिंग घोटाले की परते खोलने में अहम किरदारों में से एक रवि परमार ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात की थी।

इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह से भी मुलाकात कर एमपी के नर्सिंग घोटाले (MP Nursing Scam) के मुद्दे को राज्यसभा में उठाने का अनुरोध किया था।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें