Advertisment

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा: हाईकोर्ट का मध्यप्रदेश सरकार को आदेश, मान्यता नियमों के संशोधन की ऑरिजनल फाइलें पेश करें

MP Nursing Scam: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में सरकार को निर्देश दिए हैं कि मान्यता नियमों में संशोधन की ऑरिजनल फाइलें पेश करें।

author-image
Rahul Garhwal
MP Nursing Scam College recognition rules Original files

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा
  • हाईकोर्ट ने सरकार को दिया आदेश
  • मान्यता नियमों के संशोधन की ऑरिजनल फाइलें मांगी
Advertisment

MP Nursing Scam: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में राज्य सरकार को आदेश दिया है कि मान्यता नियमों में हुए संशोधनों की ऑरिजनल फाइलें पेश करें। जस्टिस संजय द्विवेदी और जस्टिस अचल कुमार पालीवाल की स्पेशल बेंच ने मामले पर अगली सुनवाई 28 मार्च निर्धारित की है। लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ये कहा

हाईकोर्ट ने सरकार से कहा कि मध्यप्रदेश नर्सिंग शिक्षण संस्था मान्यता नियम 2018 के बनने के बाद उन नियमों में किए गए सभी संशोधनों की मूल फाइलें पेश की जाएं।

[caption id="attachment_778920" align="alignnone" width="663"]madhya pradesh high court मध्यप्रदेश हाईकोर्ट[/caption]

Advertisment

हाईकोर्ट करेगा मामले का परीक्षण

तत्कालीन अधिकारियों द्वारा मान्यता नियम 2018 में 3 बार संशोधन किए गए जिसके चलते अपात्र कॉलेजों को भी निरंतर लाभ पहुंचाया गया। अब हाईकोर्ट इस मामले का परीक्षण करेगा कि इन नियमों को संशोधन करने के लिए क्या-क्या वास्तविक कारण थे और किन अधिकारियों के द्वारा मान्यता नियमों में बदलाव प्रस्तावित किए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें:MP में कर्मचारियों के अंतिम संस्कार राशि डकार गए भ्रष्टाचारी, 1.68 करोड़ अन्य खातों में कर दिए ट्रांसफर

हर हाल में पेश करें फाइल

पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मेडिकल यूनिवर्सिटी सहित नर्सिंग काउंसिल के द्वारा सभी अनसुटेबल नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता और संबद्धता से जुड़ी मूल फाइलें पेश करने कहा था। सुनवाई के दौरान पुन: इसके लिए मोहलत मांगी गई, जिस पर कोर्ट ने नाराजगी जताई। कोर्ट ने अगली सुनवाई के दौरान हर हाल में आदेश का पालन करने कहा है।

Advertisment

मध्यप्रदेश कैबिनेट के फैसले: 7650 रुपए में तुअर दाल खरीदेगी सरकार, ओंकारेश्वर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नया टाइगर रिजर्व

MP Cabinet Meeting Decision: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश सरकार ने तुअर दाल का समर्थन मूल्य तय कर दिया है। इस बार सरकार 7650 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर तुअर दाल की खरीदी करेगी। मंगलवार को हुई मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में एक नए टाइगर रिजर्व को मंजूरी दी गई है। ओंकारेश्वर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नया टाइगर रिजर्व होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Madhya Pradesh government Madhya Pradesh High Court madhya pradesh nursing scam Madhya Pradesh Nursing Scam High Court
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें