Advertisment

मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला: हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने चेयरमैन और रजिस्ट्रार को हटाया, जानें अब किसे दी जिम्मेदारी

MP Nursing Council Chairman Registrar: मध्यप्रदेश सरकार ने नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन चंद्र शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चांद को पद से हटा दिया है। हाईकोर्ट के आदेश पर ये एक्शन लिया गया है।

author-image
Rahul Garhwal
MP Nursing Scam Chairman Jiten Chandra Shukla Registrar Anita Chand removal High Court government

MP Nursing Council Chairman Registrar: मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाले में सरकार ने आखिरकार बड़ा एक्शन लिया है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन चंद्र शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चांद को पद से हटा दिया गया है। मनोज सरियाम को नर्सिंग काउंसिल चेयरमैन और कृष्ण कुमार रावत को रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Advertisment

[caption id="attachment_720861" align="alignnone" width="607"]MP Nursing Scam Doctor Jiten Chandra Shukla removal नर्सिंग काउंसिल चेयरमैन डॉक्टर जितेन शुक्ला को हटाने का आदेश[/caption]

[caption id="attachment_720862" align="alignnone" width="604"]MP Nursing Scam Anita Chand removal नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार अनीता चांद को हटाने का आदेश[/caption]

अनीता चांद ने की थी गड़बड़ी

तत्कालीन इंस्पेक्टर अनीता चांद ने 2021-22 में भोपाल के RKS कॉलेज को अपात्र होने के बाद भी सूटेबल बताया था। हाईकोर्ट में लगाई याचिका में आरोप लगाया गया है कि रिपोर्ट दिखाकर कॉलेज को मान्यता दिलाने में मदद करने वाली अनीता चांद को गड़बड़ी पर कार्रवाई की बजाय पुरस्कृत करते हुए नर्सिंग काउंसिल का रजिस्ट्रार बना दिया गया था। हाईकोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन चंद्र शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चांद को पद से हटाने का आदेश दिया था।

Advertisment

हाईकोर्ट के आदेश का नहीं हुआ था पालन

बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में आदेश का पालन नहीं होने पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इस पर सरकार की ओर से अभिवचन दिया गया था कि 24 घंटे के भीतर आदेश का पालन कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने पूर्व आदेश पर पुनर्विचार करने के लिए प्रस्तुत आवेदन भी वापस ले लिया था।

हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को दिया था आदेश

[caption id="attachment_720865" align="alignnone" width="517"]MP High Court मध्यप्रदेश हाईकोर्ट[/caption]

नर्सिंग फर्जीवाड़े मामले में गुरुवार को लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की जनहित याचिका के साथ सभी मामलों पर सुनवाई हुई थी। याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट के समक्ष आवेदन पेश करके बताया गया था कि हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन और रजिस्ट्रार को तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे। उस आदेश का पालन नहीं करते हुए मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव द्वारा दोषी अधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

Advertisment

आदेश में संशोधन की थी मांग

सरकार और नर्सिंग काउंसिल की ओर से महाधिवक्ता ने आवेदन पेश कर हाईकोर्ट से उस आदेश में संशोधन करने की मांग की जिसमें चेयरमैन और रजिस्ट्रार को हटाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कोर्ट से अनुमति मांगी कि सत्र 2024-25 की प्रक्रिया पूर्ण होने तक अधिकारियों को यथावत पदस्थ रखने दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला: सरकार ने चेयरमैन और रजिस्ट्रार को नहीं हटाया, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

हाईकोर्ट ने इस पर भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई और मौखिक रूप से कहा कि पूर्व की गड़बड़ियों में लिप्त अधिकारियों को काउंसिल में पदस्थ नहीं रखा जा सकता। इस पर सरकार ने आवेदन वापस ले लिया और आदेश का पालन करने एक दिन की मोहलत मांगी थी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: राजगढ़ में ससुराल वालों की क्रूरता: चरित्र पर शक, बहू को नग्न करके पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, लोहे से जलाया

mp government MP High Court MP Nursing Scam MP Nursing Scam Action Action in MP Nursing Scam MP Nursing Council Registrar MP Nursing Council Chairman MP Nursing Council Chairman Registrar Doctor Jiten Chandra Shukla Anita Chand Doctor Jiten Chandra Shukla removal Anita Chand removal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें