Advertisment

घूसखोर 2 पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति खत्म: नर्सिंग घोटाला जांच में ली थी रिश्वत, सस्पेंड करने की तैयारी

MP Nursing Ghotala: घूसखोर 2 पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति खत्म: नर्सिंग घोटाला जांच में रिश्वत लेने वाले आरोपियों को सस्पेंड करने की तैयारी

author-image
Preetam Manjhi
घूसखोर 2 पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति खत्म: नर्सिंग घोटाला जांच में ली थी रिश्वत, सस्पेंड करने की तैयारी

हाइलाइट्स

  • घूसखोर 2 पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति खत्म
  • आरोपियों को सस्पेंड करने की तैयारी
  • आरोपी 29 मई को CBI कोर्ट में होंगे पेश
Advertisment

MP Nursing Ghotala: नर्सिंग घोटाले की जांच में रिश्वत लेने वाले MP के दो पुलिसकर्मियों की CBI  ने प्रतिनियुक्ति खत्म कर दी है। आपको बता दें कि ये दोनों कर्मचारी इंस्पेक्टर हैं और दोनों की ही नर्सिंग घोटाले की FIR में आरोपी बनाया जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ PHQ इन दोनों पुलिसकर्मियों की वापसी के साथ इन्हें सस्पेंड करने की तैयारी में है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1793900605951324465

गिरफ्तार आरोपियों को 29 मई को CBI कोर्ट में किया जाएगा पेश

नर्सिंग घोटाले मामले में आरोपी बनाए गए 23 आरोपियों में से 13 की गिरफ्तारी के बाद CBI ने उन्हें रिमांड पर लिया है और एक टीम पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है। 29 मई को इन्हें CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इसी बीच घोटाले की जांच कर रही CBI के अफसरों द्वारा घूसखोरी और गलत जांच रिपोर्ट दिए जाने पर हो रही किरकिरी से CBI के सीनियर अफसर खासे नाराज हैं। इसकी के चलते MP से प्रतिनियुक्त पर पदस्थ 2 इंस्पेक्टर सुशील कुमार मजोखा और ऋषिकांत असाठे की प्रतिनियुक्ति खत्म कर दी गई है।

Advertisment

आरोपियों को सस्पेंड करने की तैयारी

बता दें कि इन दोनों में से सुशील कुमार मजोखा की गिरफ्तारी हो चुकी है और वह रिमांड पर हैं, जबकि असाठे की गिरफ्तारी होना बाकी है। ऐसा बाताया जाता है कि जिला पुलिस बल से CBI में प्रतिनियुक्त पर गए मजोखा और SAF कैडर अधिकारी रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक इन दोनों की MP में वापसी होते ही सस्पेंड करने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ CBI में इन्हें प्रतिनियुक्त पर भेजने से पहले अपनी गई टेस्ट प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया जा रहा है। इसके लिए जिन लोगों ने प्रक्रिया में हिस्सा लिया था, उनसे भी सवाल जवाब हो सकते हैं।

गौरतलब है कि नर्सिंग घोटाले में 10 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किए गए इंस्पेक्टर राहुल राज को CBI ने पहले ही बर्खास्त कर दिया है। मामले में एक DSP, तीन इंस्पेक्टर समेत CBI के 4 अफसर करप्शन के लिए आरोपी बनाए जा चुके हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Weather of MP: गर्मी से फिलहाल राहत नहीं, आज भी आग की तरह तपेंगे ये शहर, लू चलने का येलो अलर्ट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें