Advertisment

MP नर्सिंग घोटाला: CBI जांच में अनफिट मिले नर्सिंग कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई: 66 कॉलेज को बंद करने के आदेश

MP Nursing Ghotala: MP नर्सिंग घोटाला: CBI जांच में अनफिट मिले नर्सिंग कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई: 66 कॉलेज को बंद करने के आदेश

author-image
Preetam Manjhi
MP नर्सिंग घोटाला: CBI जांच में अनफिट मिले नर्सिंग कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई: 66 कॉलेज को बंद करने के आदेश

हाइलाइट्स

  • काउंसिल ने की मान्यता निरस्त
  • लिस्ट में हैं 31 जिलों के 66 कॉलेज
  • घोटाले में लिप्त कॉलेजों पर अभी फैसला नहीं
Advertisment

MP Nursing Ghotala: मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले में सरकार ने दूसरी बार एक्शन लिया है। CBI की जांच में अनसूटेबल बताए गए 31 जिलों के 66 कॉलेजों को क्लोज डाउन करने के आदेश मध्यप्रदेश शासन ने दिए हैं

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1795355088514630028

बता दें कि इस मामले में सभई संबंधित जिला कलेक्टर को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तरुण कुमार पिथोड़े ने लिस्ट भेजकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

काउंसिल ने की मान्यता निरस्त

MP नर्सिंग (MP Nursing Ghotala) रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने इन सभी 66 कॉलेजों की मान्यता निरस्त कर दी है। यह आदेश मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के रिट पिटीशन 1080/2022 में 13 फरवरी 2024 को दिए गए फैसले के तारतम्य में दिए गए हैं।

Advertisment

ये लिखा है आयुक्त के आदेश में

MP-Nursing-Ghotala

मामले में आयुक्त पिथोड़े ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजा, जसमें काउंसिल और मप्र हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है।

जिले में स्थित संस्थाओं को इस प्रकार से क्लोज डाउन किया जाना है कि हाईकोर्ट के आदेश 11 मार्च 2024 के पालन में अनसूटेबल कॉलेज के छात्र परीक्षा में भी भागीदारी कर सकें।

लिस्ट में हैं 31 जिलों के 66 कॉलेज

MP-Nursing-Ghotala

मध्यप्रदेश शासन ने जो लिस्ट भेजी है, उसमें एमपी के 31 जिलों के 66 कॉलेज शामिल हैं। जिनमें सबसे ज्यादा कॉलेज बैतूल के 8 तो वहीं 6 भोपाल के और इंदौर के 5 कॉलेज हैं।

Advertisment

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को ही पांचों कॉलेजों पर कार्रवाई करते हुए क्लोज डाउन किया है।

जिसमें अहिल्या नर्सिंग क़ॉलेज, वर्मा यूनियन नर्सिंग कॉलेज, ऋतुंजय स्कूल ऑफ नर्सिंग, जगदगुरू दत्तात्रेय कॉलेज ऑफ नर्सिंग और राय एकेडमी नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं।

इन कॉलेजों पर नहीं अभी फैसला नहीं

MP-Nursing-Ghotala

उधर, नर्सिंग घोटाले और रिश्वत कांड में उलझे हुए कॉलेजों को लेकर मध्यप्रदेश शासन से कोई आदेश नहीं हुए हैं।

Advertisment

यह वो कॉलेज हैं, जो CBI की जांच में सूटेबल बताए गए थे। इस रिश्वत कांड में इंदौर के 3 कॉलेज सहित कई कॉलेज शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: रुक जाना नहीं योजना का दूसरा चरण: ये रहेगी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, जानें अप्लाई करने का आसान तरीका

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें