Advertisment

MP Nursing Ghotala: इन नर्सिंग कॉलेजों की होगी दोबारा जांच, हर टीम ने मजिस्ट्रेट को किया शामिल

MP Nursing Ghotala: इन नर्सिंग कॉलेजों की होगी दोबारा जांच, हर टीम ने मजिस्ट्रेट को किया शामिल, डिप्लोमा कोर्स वाले कॉलेजों की भी होगी जांच

author-image
Preetam Manjhi
MP Nursing Ghotala: इन नर्सिंग कॉलेजों की होगी दोबारा जांच, हर टीम ने मजिस्ट्रेट को किया शामिल

हाइलाइट्स

  • नर्सिंग कॉलेजों की होगी दोबारा जांच
  • रिश्वत लेने वाले आरोपी अभी जेल में
  • डिप्लोमा कोर्स वाले कॉलेजों की भी होगी जांच
Advertisment

MP Nursing Ghotala: मध्य प्रदेश में नर्सिंग की जांच में घोटाला उजागर होने के बाद अब हाईकोर्ट सख्त हो गया है।

आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने एक याचिका में सुनवाई करते हुए कहा कि अब 2020 के सभी 667 नर्सिंग कॉलेजों की जांच (Nursing College Scam) दोबारा से की जाएगी।

चाहे अभी वर्तमान में कॉलेज खुला हो या बंद हो गया हो, सभी की जांच की जाएगी। इस जांच में डिप्लोमा कराने वाले नर्सिंग कॉलेज भी शामिल रहेंगे।

Advertisment

इसमें खास बात ये रहेगी कि इस बार हर टीम में एक-एक मजिस्ट्रेट को शामिल किया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1796450290071384413

इन नर्सिंग कॉलेजों की होगी जांच

जिन कॉलेजों को CBI में क्लीन चिट मिली, जिनमें खामियां थीं या जो अपात्र थे।

जो कॉलेज बंद हो चुके हैं, उनकी भी जांच, GNM कोर्स वाले भी दायरे में।

जांच टीम में शामिल तहसीलदार सहित 14 को नोटिस

नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की जांच करने गई CBI की टीम में नर्सिंग स्टॉफ के साथ शामिल 13 नायब तहसीलदार और एक तहसीलदार संदेह के दायरे में हैं।

Advertisment

आपको बता दें कि राजस्व अफसरों को जांच टीम में इसलिए रखा गया था, ताकि वे एक-एक या दो-दो कमरों के साथ छोटी जगहों और किराए की जगहों पर चल रहे कॉलेजों (MP Nursing Ghotala) की वास्तविक सीमा बताएं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इन्होंने तो निरीक्षण रिपोर्ट में ही गड़बड़ी कर दी। गड़बड़ी सामने आने के बाद अब इन 13 नायब तहसीलदार और एक तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग से भी पूछा है कि इनकी भूमिका क्या थी और उन्होंने इसका पालन कैसे और किस तरह से किया।

Advertisment

इन्हें थमाया कारण बताओ नोटिस

- इंदौर- तत्कालीन तहसीलदार (पल्लवी पौराणिक)

- तत्कालीन नायब तहसीलदार (जांच के दौरान इन जगहों पर पदस्थ रहे)

- विदिशा- अंकिता यदुवंशी

- नर्मदापुरम- ज्योति ढोके

- छिंदवाड़ा- छवि पंत

- धार- सतेंद्र सिंह गुर्जर

- झाबुआ- जीतेंद्र सोलंकी

- देवास- सुभाष कुमार सुनेरे

- सीहोर- अतुल शर्मा

- खरगौन- कृष्णा पटेल

- आलीराजपुर- रानू माल

- झाबुआ- अनिल बघेल

- नायब तहसीलदार...(अभी मौजूदा जगहों पर पदस्थ)

- बुरहानपुर- जगदीश बिलगावे और रामलाल पगोर

- रीवा- यतीश शुक्ला

डिप्लोमा कोर्स वाले कॉलेजों की भी होगी जांच

CBI की टीम मध्य प्रदेश के 470 नर्सिंग कॉलेजों (MP Nursing Ghotala) की जांच करेगी। इनमें वे भी कॉलेज शामिल रहेंगे जहां डिप्लोमा कोर्स होते हैं।

जांच के लिए 7 अलग-अलग टीमें बनाई गई है। नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने CBI को डिप्लोमा कोर्स करवाने वाले 470 कॉलेजों की लिस्ट सौंपी है।

रिश्वत लेने वाले ये आरोपी अभी जेल में

मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाला केस में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रेड मारकर रिश्वत लेने वाले अफसर गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों की कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।

Advertisment

CBI इंस्पेक्टर सुशील कुमार मजोका, सचिन जैन, वेद प्रकाश शर्मा, प्रीति तिलकवार, अनिल भास्करन, तनवीर खान, राधारमण शर्मा, सुमा अनिल भास्करन, जल्पना अधिकारी को जेल भेज दिया गया है।

आरोपी ओम गोस्वामी और रवि भदौरिया के साथ जुगल किशोर शर्मा अभी भी रिमांड पर हैं।

ये खबर भी पढ़ें: World No Tobacco Day 2024: तंबाकू है जान का दुश्मन, एक दिन बनता है कैंसर का कारण; होती हैं ये समस्याएं

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें