Advertisment

MP Nursing Scam: MP नर्सिंग परीक्षा में नया घोटाला, शिक्षकों ने दूसरों को दे दिए लॉगिन-पासवर्ड, ऐसे हुआ उजागर

Madhya Pradesh MP Nursing Exam Scam Case; मध्यप्रदेश में नर्सिंग शिक्षा से जुड़ा एक और बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एमपी नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा चार साल बाद दिसंबर 2024 में आयोजित की गई जीएनएम और एएनएम की लंबित परीक्षाओं

author-image
anjali pandey
MP Nursing Scam: MP नर्सिंग परीक्षा में नया घोटाला, शिक्षकों ने दूसरों को दे दिए लॉगिन-पासवर्ड, ऐसे हुआ उजागर

हाइलाइट्स

  • नर्सिंग परीक्षा में आया एक और बड़ा फर्जीवाड़ा
  • कॉपियों की चैकिंग में सामने आई लापरवाही
  • शिक्षकों ने अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड अन्य लोगों दिए
Advertisment

MP Nursing Scam:  मध्यप्रदेश में नर्सिंग शिक्षा से जुड़ा एक और बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एमपी नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा चार साल बाद दिसंबर 2024 में आयोजित की गई जीएनएम और एएनएम की लंबित परीक्षाओं में अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी उजागर हुई है।

ये भी पढ़ें:Bhopal Cyber Fraud: ATM कार्ड क्लोनिंग से ठगी, साइबर ठगों ने पूर्व MLA के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, बैंक को भनक तक नहीं

जांच में सामने आया है कि जिन शिक्षकों को मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई थी, उन्होंने अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड अन्य लोगों को सौंप दिए। यह खुलासा खुद काउंसिल की तकनीकी निगरानी के दौरान हुआ, जिसमें लॉगिन की लोकेशन ट्रैकिंग से यह साबित हुआ कि कई शिक्षकों के अकाउंट्स मप्र से सैकड़ों किलोमीटर दूर सक्रिय हुए। कुछ लॉगिन तो राज्य की सीमाओं से बाहर के मिले।

Advertisment

परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल

नियमों के अनुसार उत्तर पुस्तिकाएं केवल शासकीय नर्सिंग कॉलेजों के फैकल्टी सदस्यों द्वारा जांची जानी चाहिए और इसके लिए उन्हें व्यक्तिगत लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिए जाते हैं, जिन्हें साझा करना सख्त वर्जित है। इस उल्लंघन ने परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:MP Anil Firojiya Ulta Tiranga: उज्जैन सांसद ने तिरंगा यात्रा में पकड़ा उल्टा झंडा, वीडियो वायरल, कांग्रेस ने BJP को घेरा

तय सीमा से दोगुनी कॉपियों की जांच

एक अन्य चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि कई शिक्षकों ने नियमों के विरुद्ध एक दिन में 150 तक कॉपियों का मूल्यांकन किया, जबकि अधिकतम सीमा 70 उत्तर पुस्तिकाओं की है। इससे मूल्यांकन की गुणवत्ता पर संदेह जताया जा रहा है।

Advertisment

सिर्फ पासवर्ड बदलकर की गई खानापूर्ति

मामला सामने आने के बाद काउंसिल ने केवल सभी शिक्षकों की आईडी और पासवर्ड बदलवाकर कार्रवाई की औपचारिकता पूरी कर दी। जबकि विशेषज्ञों और छात्र संगठनों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रवि परमार ने कहा, "आईडी के दुरुपयोग और गोपनीयता भंग करने के मामले में आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर शिक्षकों को एमपी सिविल सर्विस रूल्स के अंतर्गत निलंबित किया जाना चाहिए।"

ये भी पढ़ें : MP Nursing Vacancy 2025: MPESB ने PNST-GNMTST के पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

Advertisment

काउंसिल ने दी चेतावनी

काउंसिल ने सभी मूल्यांकनकर्ताओं को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति होने पर संबंधित शिक्षकों की लॉगिन आईडी तत्काल ब्लॉक कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, यदि राज्य से बाहर मूल्यांकन या आईडी शेयरिंग के प्रमाण मिलते हैं, तो परिणाम घोषित करने से पहले पुनर्मूल्यांकन या ऑडिट आवश्यक होगा।

काउंसिल अध्यक्ष का बयान

नर्सिंग काउंसिल के अध्यक्ष मनोज सरयाम ने कहा, "यह मामला सामने आने के बाद हमने सभी आईडी और पासवर्ड बदलवा दिए हैं। फिलहाल कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है। यदि किसी के विरुद्ध पुख्ता सबूत मिलते हैं तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।"

यह मामला न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि हजारों छात्र-छात्राओं के भविष्य पर भी खतरे की घंटी है।

MP Board 2025: एमपी बोर्ड की दूसरी परीक्षा जून में, रीटोटलिंग या दूसरी परीक्षा, फायनल मार्कशीट में किसके जुड़ेंगे नंबर

MP-Board-Result-2025-Update

MP Board 10th-12th Result 2025: एमपी बोर्ड 2025 से जुड़ी जरूरी खबर है। इस साल कक्षा 10 वीं और 12 वीं में जिन परीक्षार्थियों के कम नंबर आए हैं। उनके लिए जून में फिर से दोबारा परीक्षा आयोजित की जा रही है। ऐसे में फायनल मार्कशीट में कौन से नंबर जुड़ेंगे, इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

NursingExamScam MP Nursing Exam Scam GNM ANM Answer Evaluation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें