CBI Reach Narmadapuram: मध्यप्रदेश नें नर्सिंग कॉलेज घोटाला (CBI Reach Narmadapuram) को लेकर अब सीबीआई की टीम नर्मदापुरम पहुंचकर दस्तावेज खंगाल रही है। सीबीआई नर्मदापुरम के पवारखेड़ा में बीआरडी नर्सिंग कॉलेज के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रही है।
सर्चिंग के दौरान सीबीआई टीम के साथ मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। बता दें कि सीबीआई की टीम इटारसी में स्थित हॉस्पिटल में भी जांच तक रही है। अस्पताल में बीआरडी कॉलेज (B.R.D Nursing College ) से जुड़ी अहम जानकारी जुटाई जा रही है। न्यायालय के आदेश पर सूटबल कॉलेजों की जांच भी की जा रही है।
देर शाम तक जांच चलने की उम्मीद
बता दें कि पूरी जांच मजिस्ट्रेट की निगरानी में की जा रही है। साथ ही जांच के दौरान पूरी वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है। राजधानी भोपाल से नर्मदापुरम गए सीबीआई के जांच दल के कुछ सदस्य इटारसी के दुबे हॉस्पिटल में पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि सीबीआई की यह जांच देर शाम तक चल सकती है।
एंट्रेंस एग्जाम के बाद ही दे एडमिशन
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने दलील दी थी कि भ्रष्ठ अधिकारियों की वजह से नर्सिंग घोटाला कांड की जांच प्रक्रिया दूषित हो गई है। इस जांच ने सूटेबल कॉलेज को भी संदेह में ला दिया है।
अधिवक्ता की दलील सुनने के बाद हाई कोर्ट ने निर्देश दिए कि सभी सूटेबल कॉलेजों की सीबीआई जांच नए सिरे से दोबारा की जाए। इस जांच प्रक्रिया में संबंधित जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद रहेंगे।
साथ ही जांच के दौरान पूरी वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। वहीं, कोर्ट ने नर्सिंग के नए सत्र को लेकर भी कॉलेजों को दिशा-निर्देश दिए हैं। इसमें मान्यता देने की अनुमति दी गई है। साथ ही नए सेशन के लिए पहले बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करना होगा और उसकी के अनुसार छात्रों को एंट्रेंस परीक्षा के बाद ही दाखिला देने के लिए कहा है।
रिश्वत लेते पकड़े गए थे सीबीआई अफसर
बता दें कि बीते दिनों नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े की जांच के दौरान सीबीआई की टीम के कुछ ऑफिसर्स भोपाल में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए थे। अफसरों ने पैसे लेकर अनसुटेबल कॉलेजों को भी सूटेबल कैटेगरी में शामिल करने की गड़बड़ी की थी।
इसके बाद इस घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर एडवोकेट विशाल बघेल ने मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय में आवेदन देकर फिर से जांच करवाने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें- MP Monsoon 2024: मौसम विभाग ने बताया कब आएगा मानसून, मध्यप्रदेश में होगी झमाझम बारिश; लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत