Advertisment

घूसखोर CBI इंस्पेक्टर: 60 कॉलेजों से वसूली करता था  बर्खास्त इंस्पेक्टर राहुल, एक कॉलेज से लेता था 2 से 10 लाख रुपए

MP Nursing College Scam: घूसखोर CBI इंस्पेक्टर: 60 कॉलेजों से वसूली करता था  बर्खास्त इंस्पेक्टर राहुल, एक कॉलेज से लेता था 2 से 10 लाख रुपए

author-image
Preetam Manjhi
घूसखोर CBI इंस्पेक्टर: 60 कॉलेजों से वसूली करता था  बर्खास्त इंस्पेक्टर राहुल, एक कॉलेज से लेता था 2 से 10 लाख रुपए

हाइलाइलट्स

  • घूसखोर CBI इंस्पेक्टर राहुल बर्खास्त
  • 60 कॉलेजों से करता था वसूली
  • एक कॉलेज से लेता था 2 से 10 लाख
Advertisment

MP Nursing College Scam: मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों की जांच का जिम्मा संभाल रहे भोपाल के CBI अफसरों ने कॉलजों में जमकर धांधली की है। रिश्वत लेने के मामले में CBI ने 10 नए आरोपी घोषित किए हैं।

इनमें CBI के ही DSP और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। बता दें कि मामले में 4 CBI अफसरों को मिलाकर आरोपियों की संख्या 23 हो चुकी है। CBI इंस्पेक्टर राहुल राज को बर्खास्त कर दिया गया।वहीं DSP आशीष प्रसाद का तबादला किया गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1793142101674496364

आपको बता दें कि CBI अफसरों ने बिचौलियों का पूरा नेटवर्क खड़ा किया था। दिल्ली से चल रही CBI विजिलेंस की जांच में सामने आया  है कि CBI अफसर जांच के नाम पर कॉलेजों के संचालकों से रिश्वत तय करते थे।  इसके बाद बिचौलियों के नेटवर्क के जरिए यह राशि अफसरों के अलावा जांच टीम में शामिल नर्सिंग विशेषज्ञों और पटवारियों को पहुंचाई जाती थी।

Advertisment

नए आरोपी DSP आशीष प्रसाद और इंस्पेक्टर रिषिकांत असाठे भोपाल के शिवाजी नगर में रहते हैं। इससे पहले CBI इंस्पेक्टर राहुल राज और सुशील कुमार मजोका गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

अफसरों की रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद CBI की 7 कोर टीम और उनके साथ 3 से 4 सहायक टीमों ने भोपाल, इंदौर, रतलाम समेत राजस्थान के जयपुर में 31 ठिकानों पर छापेमारी की थी। कुल 2.33 करोड़ नकद, चार सोने के बिस्किट और 36 डिजिटल डिवाइस जब्त की गईं। आरोपियों से 150 से ज्याद अस्वीकृत दस्तावेज भी मिले।

600 में से 308 कॉलेजों की दी थी जांच रिपोर्ट

CBI सूत्रों के मुताबिक मामले में अब पूरी जांच टीम ही संदेह के दायरे में आ गई है। MP हाईकोर्ट के आदेश पर जांच के लिए गठित की गई टीम ने 600 में से 308 नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रिपोर्ट सौंपी थी। इसके साथ ही टीम ने रीवा के सरकारी कॉलेज को अनफिट करार दिया था। वहीं कई कॉलेज ऐसे भी हैं, जो कि फिट नहीं थे। उन्हें फिट बता दिया था।

Advertisment

अब दिल्ली के CBI अधिकारी  भोपाल के अफसरों को पूरे मामले से अलग रखकर जानकारी जुटा रहे हैं। मामले में सोमवार तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों को लेकर एक टीम दिल्ली गई है।

ये खबर भी पढ़ें: नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में फिर बड़ा खुलासा: एक और सीबीआई इंस्पेक्टर, DSP हुए गिरफ्तार, एजेंसी के 5 अफसर बने आरोपी

निरीक्षण के एवज में वसूली का गिरोह चलाता था इंस्पेक्टर राहुल

जांच में पता चला कि नर्सिंग कॉलेजों (MP Nursing College Scam) के निरीक्षण के एवज में CBI इंस्पेक्टर राहुल राज वसूली का गिरोह चलाता था। उसने अलग-अलग जिलों में बिचौलियों की टीम तैयार कर रखी थीं। इन टीमों के साथ लगातार बैठक भी करता था।

Advertisment

जिस कॉलेज से सौदा तय होता, उसे निरीक्षण का समय और दिन पहले ही बता दिया जाता। उगाही के पैसों को राहुल राजस्थान के झालावड़ निवासी धरमपाल तक पहुंचाता था। इसके लिए भी इसी गिरोह के नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता। राहुल के पास 60 कॉलेजों की जांच थी।

ये खबर भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा 26 जून से शुरू: यात्रियों की लोकेशन पता करने और आपदा में मदद के लिए बनेंगे कंट्रोल रूम; ऐसे करेंगे काम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें