/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Nursing-College-Recognition-17-government-nursing-not-recognized-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
मप्र के 17 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता नहीं
Bsc नर्सिंग की सिर्फ 515 सीटें
BMHRC को भी नहीं मिली मान्यता
MP Nursing College Recognition: मध्यप्रदेश के 17 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों को इस साल मान्यता नहीं दी गई है। मप्र के सिर्फ 4 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी गई है। मिली है। साल 2025 में Bsc नर्सिंग करने वाले स्टूडेंट्स के पास सिर्फ 4 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों के ऑप्शन हैं। 16 पुराने समेत कुल 21 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों ने मान्यता के लिए आवेदन दिया था।
4 सरकारी कॉलेजों को मिली मान्यता
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंदौर
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जीएमसी भोपाल
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, उज्जैन
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जीएम हॉस्पिटल रीवा
17 सरकारी कॉलेजों को नहीं मिली मान्यता
शासकीय नर्सिंग कॉलेज, उज्जैन
नर्सिंग स्कूल, सिविल अस्पताल सिवनी
शासकीय नर्सिंग कॉलेज, सिवनी
शासकीय रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज, जबलपुर
शासकीय जीएनएम स्कूल, राजगढ़
शासकीय जीएनएम स्कूल, झाबुआ
शासकीय नर्सिंग कॉलेज, विदिशा
शासकीय नर्सिंग कॉलेज, इंदौर
शासकीय नर्सिंग कॉलेज, जेए अस्पताल, ग्वालियर
शासकीय नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज जबलपुर
शासकीय नर्सिंग कॉलेज, जीएम अस्पताल, रीवा
शासकीय जीएनएम स्कूल, रायसेन
शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र, देवास
भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, भोपाल
शासकीय नर्सिंग कॉलेज, जीएमसी भोपाल
नर्सिंग स्कूल, मुख्य अस्पताल दतिया
शासकीय जीएनएम स्कूल, सतना
इस साल सिर्फ 515 सीटें
नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि पिछले साल 1340 सरकारी Bsc नर्सिंग सीटें थीं, जो इस साल घटकर सिर्फ 515 रह गई हैं। नए सेशन में सरकारी कॉलेजों में 825 सीटें कम हुईं हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-nursing-300x169.webp)
60 हजार 707 उम्मीदवार
प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट और जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट में 60 हजार 707 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इन कैंडिडेट्स को सरकारी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना पहले के मुकाबले आधी से भी कम रह गई है।
BMHRC को भी मान्यता नहीं
अधिकारियों का कहना है कि नर्सिंग घोटाले के बाद नियमों में सख्ती बरती गई है, इसलिए ज्यादातर सरकारी कॉलेजों को मान्यता नहीं मिली है। हैरानी की बात है कि भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) तक को मान्यता नहीं मिली है।
188 प्राइवेट कॉलेजों को मान्यता
2025 में 188 प्राइवेट Bsc नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता मिली है। 10 हजार 390 सीटें उपलब्ध होंगी। जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी कोर्स के लिए 231 प्राइवेट कॉलेजों को मान्यता दी गई है। 10 हजार 838 सीटें हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nursing-mp-300x225.webp)
GNM नर्सिंग के 231 और BSC नर्सिंग के 188 प्राइटेड कॉलेजों को मान्यता
2025-26 सेशन में 33 नए नर्सिंग कॉलेज और 360 पुराने कॉलेजों ने मान्यता के नवीनीकरण के लिए अप्लाई किया था। 21 सरकारी कॉलेज शामिल थे। निजी कॉलेजों को बड़ी संख्या में मान्यता मिली है। GNM नर्सिंग के 231 और BSC नर्सिंग के 188 प्राइटेड कॉलेजों को मान्यता मिली है।
ये खबर भी पढ़ें:किसानों के हित में सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला, भावान्तर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अक्टूबर से
NSUI ने उठाए सवाल
NSUI का कहना है कि शासकीय कॉलेजों की मान्यता रोक दी गई, जबकि निजी कॉलेजों को शिकायतों के बावजूद अनुमति दे दी गई। उन्होंने कहा कि जिन कॉलेजों की फैकल्टी सिर्फ कागजों पर है, उन्हें भी मान्यता दे दी गई, जिसकी शिकायत वे CBI और हाईकोर्ट से करेंगे। NSUI ने नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया पारदर्शी बनाने की मांग की है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore Rishwat Case: इंदौर में सस्पेंडेड बाबू 50 हजार रुपये रिश्वत लेते अरेस्ट, नामांतरण के लिए मांगे थे पैसे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Rishwat-case-babu-Narendra-Narwariya-arrest-hindi-news.webp)
Indore Rishwat Case: इंदौर में नायब तहसीलदार के सस्पेंडेड बाबू को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू नरेंद्र नरवरिया ने नामांतरण के नाम पर पैसे मांगे थे। बाबू ने फरियादी को रिश्वत की राशि लेकर बुलाया और पैसे टेबल की ड्रॉर में रखवा लिए। लोकायुक्त की टीम ने बाबू को पकड़ लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें