Advertisment

नर्सिंग घोटाला में नया खुलासा: व्यापमं महाघोटाले से जुड़े हैं राहुल के तार, पुराने केस खंगालेगी CBI

MP Nursing College: नर्सिंग घोटाला मामले में बर्खास्त अधिकारी राहुल राज ने व्यापमं घोटाले की भी जांच की थी।

author-image
aman sharma
नर्सिंग घोटाला में नया खुलासा: व्यापमं महाघोटाले से जुड़े हैं राहुल के तार, पुराने केस खंगालेगी CBI

MP Nursing College: नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में नई जानकारी निकलकर आई है। सीबीआई निरीक्षक के पद पर नियुक्त राहुल राज (MP Nursing College) का 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें तुरंत बर्खास्त कर दिया गया। राहुल राज को हटाने के लिए सीबीआई मुख्यालय मे संविधान के अनुच्छेद 311 की शक्तियों का उपयोग किया था।

Advertisment

राहुल राज को निलंबन (MP Nursing College) की जगह सीधे बर्खास्त कर दिया गया है। अब उसके तार व्यापम से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, नर्सिंग घोटाला मामले का मास्टरमाइंड राहुल की भूमिका सिर्फ यहां तक सीमित नहीं है बल्कि सीबीआई के सीनियर अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि राहुल राज को व्यापमं महाघोटाले से जुड़े कई अहम केस की जांच भी सौंपी गई थी।

राहुल राज ने व्यापमं मामले की जांच भी की थी

सीबीआई बर्खास्त अधिकारी राहुल राज आठ साल (MP Nursing College) से भोपाल में पदस्थ था। राहुल ने सीबीआई में बतौर उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे और उसके बाद वह यहीं पर पदोन्नत होकर निरीक्षक बने। अधिकारियों ने बताया कि सबसे व्यापमं फर्जीवाड़े की जांच में भी राहुल राज लिप्त था।

वहीं, नर्सिंग कॉलेज रिश्वतकांड में उनका मुख्य किरदार था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो मुख्य दलालों के जरिए पूरे प्रदेश के नर्सिंग कालेजों का रिश्वत लेने-देने के लिए नेटवर्क बन गया था।

Advertisment

मई में सीबीआई को 15 से 16 लाख रुपये लेन-देन के कई मामलों की सुचना मिली थी, इससे साफ कि रिश्वत कांड का खेल कम से कम 3 महीने से चलाया जा रहा था।

बुधवार को नर्सिंग घोटाला मामले में गिरफ्तार सीबीआई से अटैच मध्यप्रदेश पुलिस के निरीक्षक सुशील कुमार मजोका को भी निलंबित कर दिया गया था। सीबीआई के सहयोग के लिए नवंबर 2023 में मजोका को अटैच किया गया था।

वहीं, एमपी पुलिस से सीबीआई (MP Nursing College) में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ निरीक्षक ऋषीकांत असाटी की सेवाएं भी वापस राज्य सरकार को कर दी है। लगभग 7 वर्ष से वह सीबीआई में अपनी सेवाएंदे रहे थे।

Advertisment

असाटी को विशेष सशस्त्र बल से सीबीआई (MP Nursing College) में प्रतिनियुक्त किया गया था। राहुल राज के साथ ही असाटी भी नर्सिंग कॉलेजों की जांच में शामिल थे। सीबीआई की ओर से दायर की गई एफआईआर में असाटी चौथे नंबर के आरोपी हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में उनको हिरासत में नहीं लिया गया है।

जबकि एफआईआर में पहले नंबर के आरोपी बनाए गए सीबीआई के डीएसपी आशीष प्रसाद का भी इस मामले के बाद तुरंत तबादला कर दिया गया है, हालांकि इस मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं होने के कारण उन्हें निलंबित नहीं किया गया है।

राहुल राज ने किया गुमराह

सीबीआई निरीक्षक के पद पर नियुक्त राहुल राज (MP Nursing College) की गिरफ्तारी के बाद पूरे महकमे में चर्चाओं का दौर गरम है। यह तक कहा जा रहा है कि राहुल राज का अधिकारियों पर काफी गहरा प्रभाव था। यहीं कारण है कि उन्हें आसानी से गृहमंत्री अवॉर्ड मिल गया।

Advertisment

वहीं, अधिकारियों को इस बात के भी साक्ष भी मिल चुके हैं कि राहुल राज ने ही दूसरे अधिकारियों को रिश्वत लेने में शामिल किया था। सीबीआई के डीएसपी आशीष प्रसाद, रिषिकांत असाठे और सुशील मजोका को भी प्रलोभन देकर गुमराह करने का श्रेय राहुल राज को ही जाता है।

ये भी पढ़ें- PM Mudra Yojana : शुरू करना है अपना बिजनेस, बिना गारंटी के लें 10 लाख रुपये का लोन, इस योजना के तहत मिलेगा दोगुना Loan

ये भी पढ़ें- Pandit Pradeep Mishra Katha: Shiv Puran Katha दुर्ग में 26 मई से, आप जा रहे हैं तो समझें ये ट्रैफिक प्‍लान

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें