Advertisment

MP Nursing Admission 2025: BSC नर्सिंग में एडमिशन के लिए 40% परसेंटाइल जरूरी नहीं, तीसरी काउंसलिंग आज से

MP Nursing Admission 2025: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाए स्टूडेंट्स के लिए एक राहत की खबर है।

author-image
sanjay warude
MP Nursing Admission 2025

MP Nursing Admission 2025

MP Nursing Admission 2025: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाए स्टूडेंट्स के लिए एक राहत की खबर है। नए नियम के मुताबिक, अब 40% परसेंटाइल की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।

Advertisment

बीएससी नर्सिंग की खाली सीटों को भरने के लिए तीसरी काउंसलिंग (Third Counselling) आज सोमवार (17 नवंबर) से शुरू हो रही है। मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) ने इसकी घोषणा की है। इस काउंसलिंग में प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST)-2025 में शामिल सभी अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।

नर्सिंग के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत

अभ्यर्थियों और निजी नर्सिंग कॉलेजों की मांग पर MPNRC ने बड़ा फैसला लेते हुए पहले लागू 40 परसेंटाइल की अनिवार्यता को हटा दिया है। संशोधित नियम के तहत, PNST में शामिल जीरो परसेंटाइल प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

नर्सिंग में कटऑफ की पात्रता कर दी खत्म

MPNRC के चेयरमैन मनोज कुमार सरियाम के मुताबिक, जो PNST में शामिल हुए थे वे काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। कटऑफ की पात्रता समाप्त कर दी गई है। जीरो परसेंटाइल वाले भी आवेदन कर सकेंगे। निजी नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रणी जैन के मुताबिक, कटऑफ हटाने का यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि अधिकांश निजी कॉलेजों में सीटें खाली रह गई थीं।

Advertisment

बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग का टाइम टेबल

  • 17 से 21 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पहले राउंड के उम्मीदवारों को भी दोबारा रजिस्ट्रेशन करना होगा)
  • 22 नवंबर तक खाली सीटों की सूची व मेरिट लिस्ट जारी
  • 23 से 24 नवंबर तक चॉइस फिलिंग
  • 26 नवंबर तक सीट अलॉटमेंट
  • 27 से 30 नवंबर तक दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश।

काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज

PNST (प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट) स्कोर कार्ड/मार्कशीट: PNST-2025 परीक्षा का परिणाम।
PNST/काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म/प्रोफाइल प्रिंटआउट:ऑनलाइन पंजीकरण के बाद प्राप्त फॉर्म की प्रति।
सीट अलॉटमेंट लेटर:26 नवंबर को जारी होने वाला सीट आवंटन पत्र।

शैक्षणिक ये प्रमाण पत्र जरूरी

कक्षा 10वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र: जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में।
कक्षा 12वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र:(भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ)।
टी.सी. (Transfer Certificate) / माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate): मूल प्रति।
निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate): मध्य प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र।
जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate): यदि आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) से हैं (नवीनतम प्रारूप में)।
आय प्रमाण पत्र (Income Certificate):(जरूरी होने पर)।
आधार कार्ड:पहचान प्रमाण के लिए।
पासपोर्ट साइज फोटो: 8 से 10 हालिया पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
चिकित्सा फिटनेस प्रमाण पत्र (Medical Fitness Certificate): सरकारी डॉक्टर/बोर्ड द्वारा जारी।

Advertisment

अन्य प्रमाण पत्र (यदि लागू हो):

विकलांगता प्रमाण पत्र (PWD Certificate)।
EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

कैंडिडेट्स को दोबारा रजिस्ट्रेशन जरूरी

दोबारा रजिस्ट्रेशन (Mandatory Re-Registration): 17 से 21 नवंबर के बीच इस एक्सटेंडेड फाइनल राउंड में भाग लेने के लिए पहले राउंड में पंजीकृत कैंडिडेट्स को भी दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। दस्तावेज सत्यापन (Document Verification): अलॉटमेंट के बाद 27 से 30 नवंबर के बीच आपको आवंटित कॉलेज या निर्दिष्ट सत्यापन केंद्र पर मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Fertilizer Home Delivery: मध्यप्रदेश में अब खाद की होम डिलीवरी, पायलट प्रोजेक्ट में 3 जिलों में घर-घर पहुंचाएंगे बोरी

Advertisment

MP Fertilizer Home Delivery

MP Fertilizer Home Delivery 2025: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। खाद की कमी और मारामारी खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है। प्रदेश में खाद की होम डिलीवरी शुरू की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news MP Nursing Admission 2025 MP Nursing 40% Percentile Mandatory MP Nursing Counselling 17th November 2025 MP Nursing Admission 2025 Update MP Nursing Admission 2025 Last Date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें