Advertisment

MP Nursing College Scam: NRI नर्सिंग कॉलेज में फर्जी फैकल्टी की क्राइम ब्रांच में शिकायत, NSUI की कार्रवाई की मांग

Madhya Pradesh Bhopal Nursing College Fake Faculty Scam Case: मध्यप्रदेश में भोपाल के एनआरआई नर्सिंग कॉलेज में फर्जी फैकल्टी के इस्तेमाल का आरोप है।

author-image
sanjay warude
MP Nursing College Scam

MP Nursing College Scam

Madhya Pradesh Bhopal Nursing College Fake Faculty Scam Case: मध्यप्रदेश में भोपाल के एनआरआई नर्सिंग कॉलेज में फर्जी फैकल्टी के इस्तेमाल का आरोप है। इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने क्राइम ब्रांच में एक शिकायत दर्ज कराई है। कॉलेज संचालकों और संबद्ध अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

Advertisment

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने जांच में पाया कि एनआरआई नर्सिंग कॉलेज ने सत्र 2025-26 की मान्यता के लिए फर्जी फैकल्टी दिखाई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार इस मामले में कठोर कार्रवाई नहीं करती है, तो एनएसयूआई राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।

विदेश में प्राचार्य, अन्य निजी अस्पताल में

शिकायत में आरोप है कि कॉलेज की प्राचार्य एनसी थामस कथित तौर पर कई वर्षों से विदेश में हैं। ट्यूटर रश्मि ठाकुर के नाम से दर्ज व्यक्ति पिछले 4 वर्षों से एमपी नगर स्थित निजी ASG आई अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत है, लेकिन उनका नाम कॉलेज की फैकल्टी लिस्ट में शामिल करके मान्यता ली गई।

मिलीभगत करके फर्जी मान्यताएं दी जा रही

कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल की मान्यता शाखा की प्रभारी माधुरी शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार धीरज गोविंदानी और रजिस्ट्रार मुकेश सिंह द्वारा कॉलेज संचालकों से मिलीभगत करके फर्जी मान्यताएं दी जा रही हैं।

Advertisment

50 फीसदी नर्सिंग कॉलेजामें घोस्ट फैकल्टियां

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने दावा किया है कि 2025-26 सत्र की मान्यता के लिए प्रदेश के करीब 50 प्रतिशत नर्सिंग कॉलेजों में इसी तरह की घोस्ट फैकल्टियां दिखाई गई हैं। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने कहा कि एक ही व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन दो संस्थानों में उपयोग फर्जी फैकल्टियों के नेटवर्क को उजागर करता है।

क्राइम ब्रांच को सौंपे गए फर्जी डॉक्यूमेंट्स

एनएसयूआई ने सहायक पुलिस आयुक्त सुजित तिवारी को शिकायत सौंपकर संबंधित कॉलेज संचालकों, फर्जी फैकल्टियों, और दोषी अधिकारियों पर तत्काल भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की धाराओं में FIR दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग की लापरवाही बताई है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Government: कफ सिरप की बिक्री की सीमा तय, हर माह होलसेलर 1000, रिटेलर 50 बोतलें बेच सकेंगे

Coldrif Syrup Case MP Government

Madhya Pradesh Government Cough Syrup Sale Limit Guidelines Update: छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा में जहरीली दवाई से मासूम बच्चों की मौत के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने कफ सिरप की बिक्री की सीमा तय कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

bhopal news madhya pradesh news MP Nursing College Scam MP NRI Nursing College Scam NRI Nursing College Fake Faculty Bhopal Nursing College Fake Faculty Scam Case Bhopal Fake Faculty Scam NRI Nursing College
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें