Advertisment

MP NPS: अब 55 साल के बाद भी शेयरों में निवेश कर सकेंगे सरकारी Employee, सरकार ने हटाई कैपिंग, सरकारी बॉन्ड की भी विकल्प

Madhya Pradesh (MP) Employee National Pension System (NPS) Rules 2025 Changes Update से जुड़े करीब 4.50 लाख कर्मचारियों और अफसरों को बड़ी राहत दी है।

author-image
Wasif Khan
MP NPS: अब 55 साल के बाद भी शेयरों में निवेश कर सकेंगे सरकारी Employee, सरकार ने हटाई कैपिंग, सरकारी बॉन्ड की भी विकल्प

हाइलाइट्स

  • एनपीएस में 75% तक शेयर निवेश की अनुमति

  • 55 साल के बाद भी जारी रहेगा निवेश

  • सरकारी बॉन्ड में निवेश का सुरक्षित विकल्प

Advertisment

MP NPS Pension: मध्यप्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System- NPS) से जुड़े करीब 4.50 लाख कर्मचारियों और अफसरों को बड़ी राहत दी है। अब एनपीएस के तहत कर्मचारी 55 वर्ष की आयु के बाद से लेकर 62 साल की सेवानिवृत्ति (Retirement Age) तक अपने कॉर्पस फंड (Corpus Fund) में निवेश बढ़ा सकेंगे। पहले यह सुविधा केवल 55 साल की उम्र तक ही सीमित थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने नियमों में संशोधन कर नई व्यवस्था लागू कर दी है।

अब इक्विटी में 75 फीसदी तक निवेश की छूट

नई नीति के तहत एनपीएस सदस्यों को अपने कॉर्पस का 75 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी (Equity) में निवेश करने की अनुमति होगी। पहले यह सीमा 25 से 50 फीसदी तक ही थी। सरकार ने इस पर लगी कैपिंग (Capping) हटा दी है, जिससे कर्मचारियों को निवेश में अधिक स्वतंत्रता मिलेगी। एनएसडीएल (NSDL- National Securities Depository Limited) इस बदलाव के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट कर रहा है।

औसत रिटर्न 15% तक पहुंचने की उम्मीद

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, एनपीएस पर अब तक औसतन 9.1% रिटर्न मिल रहा था। लेकिन नई व्यवस्था के तहत यह रिटर्न 15% तक पहुंच सकता है, जो निवेश के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। कर्मचारियों को अब अधिक लचीला विकल्प मिला है, वे तय कर सकेंगे कि कितना हिस्सा इक्विटी में और कितना अन्य साधनों में लगाना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Khushbu Ahirwar: प्रेग्नेंट खुशबू पहले भी कर चुकी थी खुदकुशी की कोशिश! कासिम के खिलाफ SC-ST एक्ट का केस दर्ज, हिरासत में

हर महीने वेतन का 24% जाएगा फंड में

एनपीएस स्कीम में हर महीने कर्मचारी के वेतन से 10% कटौती होती है, जबकि सरकार 14% अंशदान (Contribution) देती है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी का वेतन 50 हजार रुपए है, तो हर महीने कुल 12 हजार रुपए (24%) उसके एनपीएस खाते में जमा होंगे। इस तरह सालभर में लगभग 1.44 लाख रुपए का कॉर्पस फंड तैयार होगा, जो लंबी अवधि में बड़ी रकम बन सकता है।

सरकारी बॉन्ड में निवेश का भी विकल्प

जो कर्मचारी निवेश में रिस्क (Risk) नहीं लेना चाहते, उनके लिए सरकार ने सुरक्षित विकल्प भी उपलब्ध कराया है। अब वे सौ फीसदी राशि सरकारी बॉन्ड (Government Bonds) में निवेश कर सकते हैं। इस विकल्प में पूंजी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी और 7 से 8 प्रतिशत तक का स्थिर रिटर्न मिलेगा।

Advertisment

24 अक्टूबर को केंद्र ने किया था एनपीएस का विस्तार

केंद्र सरकार ने 24 अक्टूबर को एनपीएस निवेश विकल्पों का विस्तार करते हुए अपने कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त निवेश मार्ग खोले थे। उसी के अनुरूप मध्यप्रदेश सरकार ने यह निर्णय लागू किया है। अब राज्य के कर्मचारियों को रिटायरमेंट प्लानिंग में ज्यादा आजादी और बेहतर मुनाफे की संभावना मिलेगी।

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके का एमपी कनेक्शन, महू निवासी जवाद सिद्दीकी की यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था आरोपी उमर

दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) की जांच में मध्यप्रदेश के महू का कनेक्शन सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि धमाके का मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी (Dr. Umar Nabi) फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) में प्रोफेसर था। इस यूनिवर्सिटी का चेयरमैन और ट्रस्ट प्रमुख जवाद अहमद सिद्दीकी मूल रूप से महू का रहने वाला है। जवाद ने ही अल-फलाह पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
mp latest news government employees news national pension system retirement planning mp finance department madhya pradesh government employees MP NPS Update NPS Investment Rules Equity Investment Government Bonds NSDL Update NPS Corpus Fund Pension Scheme India NPS Policy Change NPS Return Growth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें