/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-news-11-3.jpg)
भोपाल।MP News: भोपाल में बेरोजगारों और उन युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है जो कर्मचारी चयन मंडल Staff Selection Board द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। अब इन्हें आवेदने के लिए केवल एक बार परीक्षा शुल्क देना होगा। इसके लिए आदेाश जारी कर दिए गए हैं।
सीएम ने की थी घोषणा — MP News:
आपको बता दें इसके पहले बीते महीने हुए युवा संवाद कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसे लेकर घोषणा की गई थी। जिसमें उन्होंने ऐलान किया था कि कर्मचारी चयन मंडल की परीक्षाओं के लिए हर बार भर्ती परीक्षा के लिए शुल्क नहीं देना होगा। अब सिर्फ एक बार शुल्क लगेगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Akshya Tritiya 2023 Date: इस बार अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती अलग-अलग, जानें कारण और सही तिथि
क्या है आदेश में MP News:
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से आयोजित समस्त परीक्षाओं में अब उम्मीदवार से एक बार ही परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। आवेदक को मात्र एक बार में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद पहली परीक्षा में आवेदन भरने के समय उसे निर्धारित परीक्षा एवं पोर्टल शुल्क देना होगा।
उसके बाद किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन भरते समय उसे परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन भरते समय एम.पी. ऑनलाईन का निर्धारित पोर्टल शुल्क यथावत देय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी एक वर्ष तक लागू रहेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/mp-bharti-aadesh.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें