/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-news-6-1.jpg)
भोपाल। MP NO. 1 News एमपी अजब है सबसे गजब है। ये शब्द चरितार्थ होती नजर आ रही हैं। mp breaking news केंद्र द्वारा जारी सर्वे रिपोर्ट में सुशासन के मामले में एमपी को पहला स्थान मिला है। इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता का आभार व्यक्त किया है। तो वहीं बीजेपी की इस उप​लब्धि पर कांग्रेस ने तंज कसा है। उसके अनुसार प्रदेश में कुपोषण भी सबसे ज्यादा है। सीएम ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि सुशासन के क्षेत्र में भारत सरकार की रैंकिंग के आधार पर जो चार आयाम हैं उनमें मध्यप्रदेश शीर्ष स्थान पर है। मध्यप्रदेश के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। मैं पूरी टीम को बधाई देता हूँ।
कांग्रेस का तंज —
एक तरफ एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान खुशी के साथ—साथ जनता का आभार व्य​क्त कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी तंज करने में पीछे नहीं है। आपको बता दें सुशासन के मामले में MP को देश में नंबर-1 स्थान प्राप्त हुआ है। केंद्र के सर्वे में प्रदेश नंबर 1 आया है। इस बात की जानकारी सीएम शिवराज ने दी है। तो वहीं कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है। कांग्रेस का कहना है कि कैसा सुशासन, प्रदेश में सबसे ज्यादा कुपोषण है। शिक्षा में एमपी का 18वें स्थान पर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि क्या यही सुशासन की परिभाषा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें