Advertisment

MP NIKAY HUGE FUND REALESED: नगरीय निकायों को हजारों करोड़ का पैकेज,सीएम ने किया ऐलान

मिलियन प्लस शहर वायु गुणवत्ता सुधार संबंधी कार्य के लिये 131 करोड़ 50 लाख रूपये और पेयजल, सीवरेज एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों में 301 करोड़ रूपये खर्च कर सकेंगे। इसी तरह नॉन मिलियन शहर 199 करोड़ 60

author-image
Gourav Sharma
MP NIKAY HUGE FUND REALESED: नगरीय निकायों को हजारों करोड़ का पैकेज,सीएम ने किया ऐलान

BHOPAL: जैसा कि 2023 में मध्यप्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। और चुनाव से पहले वादों की झड़ियां शिवराज सरकार ने लगानी शुरू कर दी हैं।इसी क्रम में आज सीएम ने प्रदेश की सभी नगरीय निकायों (MP Urban Bodies) को बड़ा तोहफा देते हुए, प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसित 931 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि आज सोमवार 18 अप्रैल को सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की। इसमें चार मिलियन प्लस शहरों (दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले) को 432 करोड़ 50 लाख एवं नॉन मिलियन प्लस शहरों को 499 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई है।MP NIKAY HUGE FUND REALESED

Advertisment

मौके पर बोले शिवराज

इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि मिलियन प्लस शहरों में पेयजल, स्वच्छता और सॉलिड वेस्ट के मैनेजमेंट के लिए भी आज 301 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। भोपाल, इंदौर,ग्वालियर, जबलपुर के मित्रों से मेरा आग्रह है कि इस राशि का बेहतर उपयोग करते हुए निश्चित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करें।हमारे जिन शहरों की आबादी दस लाख से कम है, उनको भी दो अनुदान जारी किये गये हैं। पहले 500 करोड़ और अब 499 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इस राशि का उपयोग निकाय विभिन्न विकास कार्यों एवं पेयजल तथा सॉलिड मैनेजमेंट आदि के लिए कर सकता है।MP NIKAY HUGE FUND REALESED

मंत्री ने बताया क्या होगा इस राशि का

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि इस राशि से इन शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार, पेयजल योजनाओं, सीवरेज एवं स्वच्छता के कार्य तथा आवश्यकतानुसार स्थानीय विकास के कार्य किये जा सकेंगे।मिलियन प्लस शहर वायु गुणवत्ता सुधार संबंधी कार्य के लिये 131 करोड़ 50 लाख रूपये और पेयजल, सीवरेज एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों में 301 करोड़ रूपये खर्च कर सकेंगे। इसी तरह नॉन मिलियन शहर 199 करोड़ 60 लाख रूपये स्थानीय विकास के कार्य और 299 करोड़ 40 लाख रूपये स्वच्छता, सीवरेज, पेयजल, जल संरक्षण संबंधित आदि कार्य में व्यय करेंगे।MP NIKAY HUGE FUND REALESED

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें