/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/nikya-chunav.jpg)
मंडला। नगरीय निकाय चुनावो का बिगुल बज चुका हैं और तारीखो क़ा ऐलान भी निर्वाचन आयोग नें कर दिया हैं। आज केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिह कुलस्ते का मंडला आगमन हुआ जहाँ एक उपतहसील के लोकार्पण कार्यक्रम मे वें शामिल हुए और उन्होने मंडला इलाके के नगरीय निकाय चुनाव पर भाजपा की जीत का दावा किया।
नगरीय निकाय के चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद निकाय क्षेत्र मे आचार संहिता लग गई। आज कुलस्ते नें ग्राम चिरई डोंगरी मे उपतहसील का लोकार्पण किया और कहा कीं अब आम जन क़ो राजस्व मामले सें संबंधित कामो क़ो लेकर लंबी दूरी तय नही करनी पड़ेगी.. सारे राजस्व के काम ग्राम मे ही पूरे कर लिऐ जाएंगे। मंडला नगरीय निकाय के पहलें के परिणामों कीं बात क़ी जाऐं तो दो नगरपालिका और तीन नगर पंचायतों मे तीन पर भाजपा अध्यक्ष का कब्जा था वही दो पर कांग्रेस के अध्यक्ष थे।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-03-at-21.24.16.mp4"][/video]
नगरीय निकाय के इस बार के चुनावों को लेकर कुलस्ते नें कहा हमारी सरकार पार्टी नें जो काम किये हैं जिसे देखकर लगता हैं की हम मंडला क्षेत्र की सभी पांचो नगरपालिक नगर पंचायत मे विजय हासिल करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें