भोपाल। एमपी में लगे नाइट Mp Night Curfew Update को लेकर मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान सामने आया है। आपको बता दें आज हो सकता है रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म हो जाए। मंत्री के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसे लेकर दोपहर 3:30 बजे कोरोना की समीक्षा बैठक होगी। जिसमें नाइट कर्फ्यू को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
इतने हैं एक्टिव केस —
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पिछले 24 घण्टों में पूरे प्रदेश में कोविड के 521 नए केस आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6172 हो गयी है। 1.3% संक्रमण दर है वहीं 98.37% पॉजिटिविटी रेट है। नाइट कर्फ्यू पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा इस पर फैसला सीएम करेंगे।
मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ के भिंड दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ की सक्रियता बढ़ गयी। ये संगठन को बचाने के लिए नहीं अपनी कुर्सी बचाने के लिए है। कमलनाथ के साथ अन्य नेताओं का असहयोग आंदोलन शुरू हो गया है। दिग्विजयसिंह इस वजह से सीधे-सीधे बयान दे रहे हैं कि 2023 के बाद कांग्रेस खत्म स्थिति में है। अभी तो मैं जवान हूँ की तर्ज पर कमलनाथ गाना गा रहे हैं कि अभी तो मैं सक्रिय हू। बीजेपी की 24-25 फरवरी को होने वाली बैठक पर मंत्री सांरग ने जानकारी दी। बीजेपी अपने संगठन के विस्तार के लिए अपने संगठन के सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए लगातार आपस में विचार-विमर्श के करती है, हम इस साल हमारे आराध्य कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म शताब्दी वर्ष बना रहे हैं और इसमें बीजेपी ने बूथ विस्तार योजना और समर्पण निधि योजना शुरू की है। इस सबकी और आगे के कार्यक्रम की रचना के लिए बैठक आयोजित की गई।