भोपाल। एमपी मे नाइट कर्फ्यू हटाने पर जल्द होगा फैसला,गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज नाइट कर्फ्यू हटाने की बात की उन्होंने बताया की मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति अब सामान्य हो गई है। उन्होंने आगे कहा की अगली जब भी बैठक होगी इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। हमने सभी पाबंदियां हटा दी हैं, नाइट कर्फ्यू को छोड़कर।कोरोना के आंकड़े आज 1 हजार से कम सामने आए है।
प्रदेश में #Corona के मामले कम होने के बाद लगाए गए सभी प्रतिबंध करीब-करीब हटा दिए गए हैं। जल्द ही समीक्षा कर #nightcurfew हटाने पर भी विचार किया जाएगा।@JansamparkMP@mohdept pic.twitter.com/XkLHW3eed3
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 18, 2022
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID -19 के 888 नए केस आए हैं, जबकि 2,715 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 1.45% और रिकवरी रेट 97.60% है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 9,706 हैं। पिछले 24 घंटे में 61,170 टेस्ट हुए हैं।