भोपाल। MP Bhopal NIA Raid: चुनाव के पहले एनआईए का बड़ा एक्शन हुआ है। जहां टेरर फंडिंग को लेकर NIA ने रेड मारी है। देशभर के मप्र, UP, राजस्थान समेत दिल्ली सहित 12 ठिकानों पर हुई इस छापामार कार्रवाई में भोपाल भी शामिल है। आपको बता दें इसके पहले भी ऐशबाग, शहजहांनाबाद के साथ—साथ पिपलानी ऐसा क्षेत्र है जहां पर बीते दिनों भी एनआईए ने छापा मार कर हट के आतंकी को पकड़ा था।
दंपत्ति और दो बच्चे हिरासत
आपको बता दें टेरर फंडिंग के मामले में भोपाल के खानूगांव में एनआईए की ये छापामार कार्रवाई की गई है। रहवासियों के अनुसार देररात करीब 2:30 बजे ये बड़ा एक्शन लिया गया। जिस आदमी को गिरफ्तार किया गया है वह जानकारी के अनुसार मौलाना बताया जा रहा है।
MP NIA Raid, MP NIA Raid in hindi, MP Bhopal NIA Raid , MP Bhopal NIA Raid in hindi, Big action regarding terror funding, NIA raid in Khanu village Bhopal, mp breaking news, bansal news, PFI