Advertisment

MP NHM Paper Leak : नर्सिंग स्टॉफ पेपर लीक मामले में 8 गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार, इन जिलों से जुड़े हैं तार

MP NHM Paper Leak : नर्सिंग स्टॉफ पेपर लीक मामले में 8 गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार, इन जिलों से जुड़े हैं तार mp-nhm-paper-leak-7-arrested-in-nursing-staff-paper-leak-case-main-kingpin-absconding-wires-are-connected-to-these-districts-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP NHM Paper Leak : नर्सिंग स्टॉफ पेपर लीक मामले में 8 गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार, इन जिलों से जुड़े हैं तार

ग्वालियर। MP NHM Paper Leak 7 फरवरी को एनएसएम के नर्सिंग स्टाफ nursing staff paper leak के पेपर लीक मामले mp breaking news में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इसमें से अभी मुख्य सरगना फरार बताया जा रहा है। जिसे पकड़ने के लिए क्राइंम ब्रांच प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है। जिसकी तलाश जारी है। गौरतलब है कि पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया था। इस पेपर लीक होने के बाद हजारों अभ्यार्थियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया जो बड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी किए थे।

Advertisment

3 लाख में हुआ था सौदा —
जानकारी के अनुसार सभी नौ आरोपियों में से 8 आरोपियों को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें से मुख्य सरगना अभी भी फरार बताया जा रहा है। आपको बता दें यहां आरोपियों ने 80 लोगों से डील की थी। जिसमें से करीब 26 छात्रों ने पेपर खरीदा था। सभी से 3—3 लाख रुपए की अवज में इन पेपर्स को दिया जाना तय हुआ था। भनक लगने पर भांडाफोड हुआ है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पूरा नेटवर्क चलता था। जहां गिरोह के तार भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, सागर से जुड़े बताए जा रहे हैं। 9 में से 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि मुख्य सरगना अभी भी फरार है। इसकी तलाश में ग्वालियर पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है।

इस कंपनी पर था पेपर कराने का जिम्मा —
आपको बता दें एनएचएम के नर्सिंग पेपर को कराने का जिम्मा SAMS कंपनी पर था। इतना ही नहीं कंपनी पर उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा सहित अन्य राज्यों में और भी कई परीक्षाएं कराने की भी जिम्मेदारी है। पकड़े गए आरोपियों के अलावा पुलिस द्वारा 11 लड़के और 15 लड़कियों को भी पकड़ा गया है।

MP Breaking News bhopal news Gwalior News mp crime branch MP NHM Paper Leak nursing paper leak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें