MP Next Forest Minister: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत ने अपने पद से त्यागपत्र (इस्तीफा) दे दिया है।
उनके इस्तीफे के बाद से ही मंत्री पद की इस कुर्सी पर अब कुछ मंत्रियों और विधायकों की नजरें टिकी हैं। वे अपने-अपने स्तर पर इस पद को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
विजय शाह ने की केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात
जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की है। भूपेंद्र यादव, जिन्होंने पिछली विधानसभा चुनावों में प्रदेश के प्रभारी के रूप में काम किया था।
इस समय केंद्रीय मंत्री हैं। आपको बता दें कि पिछली सरकार में विजय शाह के पास वन विभाग भी था।
नागर सिंह चौहान मिले शिवराज सिंह चौहान से
इसी के साथ आपको बता दें कि अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। इसमें खास बात ये है कि रामनिवास रावत के वन विभाग का कार्यभार संभालने से पहले, यह विभाग नागर सिंह चौहान के पास ही था।
नागर सिंह चौहान ने जताई थी नाराजगी
रामनिवास रावत को 8 जुलाई को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी और उन्हें वन विभाग सौंपा गया था। हालांकि, इस पर नागर सिंह चौहान ने नाराजगी भी जताई थी, क्योंकि पहले यह विभाग उनके पास था। रामनिवास रावत की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें- MP में पहली बार इंटर अस्पताल किडनी स्वैप ट्रांसप्लांट, दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पतियों को दिया जीवनदान
नागर चौहान ने मीडिया से की बात
आपको बता दें कि बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व की कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे नागर सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विभाग देने का निर्णय मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।
उन्होंने कहा, “अगर मुझे वन विभाग दिया जाता है, तो मैं उसे संभालने के लिए तैयार हूं।” यह भी उल्लेखनीय है कि रामनिवास रावत ने 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में वे भा.ज.पा. में शामिल हो गए थे।
रामनिवास ने कही ये बात
रामनिवास रावत चुनाव हारने के बाद पहली बार भोपाल आए। यहां उन्होंने भा.ज.पा. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और अन्य पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर अपनी हार के कारणों पर बात की थी।
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि “आपने कहा था, अपनों ने हराया,” तो रावत ने इसका जवाब देते हुए कहा, “क्षेत्र में जाकर देख लो।” हालांकि, उन्होंने आगे यह भी कहा, “समय और भाग्य से कोई नहीं लड़ सकता।”
यह भी पढ़ें-
भोपाल में बोले-रामनिवास रावत: किसी से कोई शिकायत नहीं, समय से पहले कुछ नहीं मिलता, पहले भितरघात को बताई थी हार की वजह
विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत बुधवार को भोपाल पहुंचे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए रावत ने कहा कि जो कुछ भी होता है, वह किस्मत में होता है, और जब समय साथ नहीं होता तो परछाई भी साथ छोड़ देती है।
मुलाकात को लेकर कहा कि यह एक सामान्य मुलाकात थी। भविष्य को लेकर चिंता के सवाल पर रावत ने कहा कि उन्हें कोई चिंता नहीं है। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वे उसे निभाएंगे। पहले वे मंत्री थे, अब उन्होंने मुख्यमंत्री को इस्तीफा भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर…….