Advertisment

MP का कौन होगा अगला DGP: इतने दिनों में फाइनल हो जाएगा नाम, दिल्‍ली में होगी बैठक, 3 प्रमुख नामों का किया जाएगा चयन

Madhya Pradesh (MP) Next DGP Selection Update: मध्य प्रदेश पुलिस के नए मुखिया के चयन के लिए दिल्ली में कल (बुधवार) एक अहम बैठक होगी, जिसमें प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनुराग जैन और वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना मौजूद रहेंगे।

author-image
Aman jain
MP Next DGP Selection police

MP New DGP

MP New DGP: मध्य प्रदेश पुलिस के नए मुखिया के चयन के लिए दिल्ली में कल (बुधवार) एक अहम बैठक होगी, जिसमें प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनुराग जैन और वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना मौजूद रहेंगे।

Advertisment

इस बैठक में डीजीपी के पद के लिए चयन प्रक्रिया पर मुहर लगाई जाएगी। सरकार ने डीजीपी के लिए प्रदेश के नौ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल दिल्ली भेजा है, जिसमें से तीन प्रमुख नामों का चयन किया जाएगा।

30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे वर्तमान डीजीपी

मध्य प्रदेश के वर्तमान डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके बाद राज्य को नया पुलिस विभाग प्रमुख मिलेगा।

नए डीजीपी के चयन को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच अफसरों के नाम पर मंथन जारी है और इस प्रक्रिया को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_701152" align="alignnone" width="768"]अजय शर्मा अजय शर्मा[/caption]

दिल्‍ली में होगी बैठक

प्रदेश सरकार ने डीओपीटी को 9 अफसरों के नामों का पैनल भेजा है, जिनमें से केंद्र सरकार 3 नामों का पैनल तैयार करके प्रदेश सरकार को भेजेगी।

[caption id="attachment_701151" align="alignnone" width="773"]आईपीएस जी पी सिंह आईपीएस जी पी सिंह[/caption]

Advertisment

3 नामों के पैनल का चयन करने के लिए कल दिल्ली में एक बैठक आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन और वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- रिश्वत में दिए रुपए तुरंत मिलेंगे वापस: शिकायतकर्ता को होगा फायदा, सरकार लाएगी ये नई व्‍यवस्‍था

[caption id="attachment_701154" align="alignnone" width="767"]आईपीएस अरविंद कुमार आईपीएस अरविंद कुमार[/caption]

Advertisment

सीएम लगाएंगे मुहर

सीएम डॉ. मोहन यादव 24 नवंबर को यूके और जर्मनी की यात्रा पर जाने वाले हैं। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा तीन नामों का पैनल भेजे जाने के बाद मुख्यमंत्री इन नामों में से एक पर मुहर लगाएंगे।

बैठक में इन नामों पर हरी झंडी दी जाएगी और फिर नए डीजीपी की पुलिस मुख्यालय में OSD (ऑफिसर on Special Duty) के रूप में पदस्थापना की संभावना जताई जा रही है, ताकि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से पहले यह प्रक्रिया पूरी हो सके।

[caption id="attachment_701153" align="alignnone" width="765"]कैलाश मकवाना कैलाश मकवाना[/caption]

ये 4 नाम हो सकते हैं शामिल

अरविंद कुमार (1988 बैच) - वर्तमान में होमगार्ड विभाग के डीजी, जिनका नाम सीनियरिटी के आधार पर डीजीपी की रेस में सबसे आगे है।

कैलाश मकवाना (1989 बैच) - पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष, जिनका नाम भी पैनल में शामिल किया जा सकता है।

अजय शर्मा (1989 बैच) - वर्तमान में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराधों) के डीजी।

जीपी सिंह (1989 बैच) - वर्तमान में जेल विभाग के डीजी।

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा इन 9 नामों का पैनल

अरविंद कुमार - डीजी होमगार्ड

कैलाश चंद्र मकवाना - पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष

अजय कुमार शर्मा - डीजी ईओडब्ल्यू

जीपी सिंह - डीजी जेल

उपेंद्र कुमार जैन - पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी

वरुण कपूर - स्पेशल डीजी

आलोक रंजन - स्पेशल डीजी

प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव - डीजी महिला सेल

योगेश मुद्ग़ल - एडीजी

यह भी पढ़ें- DGP पिता की विदाई परेड में DCP बेटी देगी सलामी: सोनाक्षी को मिली परेड कमांडर की जिम्मेदारी, MP में पहली बार ऐसा संयोग

madhya pradesh MP DGP MP New DGP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें