Advertisment

MP में कौन बनेगा CM: सोमवार को होगा खुलासा, मुख्यमंत्री शिवराज बोले-राम..राम!

भोपाल। विधानसभा इलेक्शन-2023 में एमपी में 230 में से 163 सीट जीतने  बाद बीजेपी सरकार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ?

author-image
Agnesh Parashar
MP में कौन बनेगा CM: सोमवार को होगा खुलासा, मुख्यमंत्री शिवराज बोले-राम..राम!

भोपाल। विधानसभा इलेक्शन-2023 में एमपी में 230 में से 163 सीट जीतने  बाद बीजेपी सरकार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? प्रदेश की राजनीति से जुड़े इस सबसे बड़े सवाल का जवाब अब सोमवार (11 दिसंबर) को सामने आएगा।

Advertisment

इस दिन भोपाल में शाम 4 बजे बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी। इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।

पर्यवेक्षक विधायकों से करेंगे चर्चा

कौन बनेगा एमपी का मुख्यमंत्री इस पहली को सुलझाने के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने काउंटडाउन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत प्रदेश में बीजेपी विधायक दल के नेता का नाम तय करने के लिए नियुक्त 3 केंद्रीय पर्यवेक्षक ( मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लाकड़ा) सोमवार को भोपाल पहुंचेंगे। केंद्र के प्रतिनिधि के रूप में ये तीनों नेता मप्र बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।

11 दिसबंर को होगी विधायक दल की बैठक

माना जा रहा है कि मप्र के अगले सीएम के नाम के बारे में बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व ( पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा) फैसला कर चुका है। 11 दिसंबर को भोपाल आ रहे केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में सभी को मुख्यमंत्री के नाम के बारे में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले से अवगत कराएंगे।

Advertisment

बैठक में पेश होगा प्रस्ताव

इसके बाद परंपरा के अनुसार सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता के चयन के लिए एक लाइन का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। यह प्रस्ताव पार्टी का कोई वरिष्ठ विधायक पेश करेगा और कोई दूसरा वरिष्ठ विधायक और नेता इसका समर्थन करेगा।

विधायक दल की बैठक में योजना के अनुसार नेता चुने जाने का प्रस्ताव पारित होते ही इसकी सूचना केंद्रीय नेतृत्व को दी जाएगी। वहां से इस संबंध में हरी झंडी मिलते ही बैठक में विधायक दल के नेता के रूप में बीजेपी की नई सरकार के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

वीडी शर्मा बोले- सीएम का नाम सगंठन तय करेगा

मप्र मुख्यमंत्री पद के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा- हम कैडर बेस ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ता हैं। मुख्यमंत्री कौन होगा, उप मुख्यमंत्री कौन होंगे, होंगे, नहीं होंगे? इसका निर्णय नेतृत्व करेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Sonia Gandhi Birthday: आज 77 साल की हुई कांग्रेस की सीनियर लीडर, PM मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

CG news: सुकमा में 20 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इस क्षेत्र में लंबे सयम से थे सक्रिय

Infinix Smart 8 HD Launch: ड्यूल कैमरा सेटअप वाला शानदार स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, 6000 से भी कम है कीमत

Advertisment

Kuno Van Festival: कूनो नेशनल पार्क में होगा वन उत्सव, तानसेन संगीत समारोह से चीता सफारी तक, जानिए और क्या होगा खास

Brahmastra 2: अब एक्टर रणवीर सिंह की हुई फिल्म में एंट्री, निभाएंगें ये अहम किरदार

MP news मप्र न्यूज MP CM NEWS Next CM of MP मप्र का अगला सीएम Legislative Party Meeting MP MP Observer मप्र पर्यवेक्षक मप्र सीएम न्यूज विधायक दल की बैठक मप्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें