MP New Transport Commissioner: बेशुमार काली कमाई का मास्टर माइंड सौरभ शर्मा मामले में गुरुवार, 2 जनवरी को पहली बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। सरकार ने परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को हटा दिया है। उनकी जगह एडीजी विवेक शर्मा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की नई जिम्मेदारी सौंपी है।
एडीजी विवेक शर्मा नए परिवहन आयुक्त बने
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामला सुर्खियों में है और इसे लेकर सरकार पर लगातार विपक्ष आरोप लगा रहा है। इसके चलते परिवहन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकार पर भी दबाव बन रहा है। इसी कारण मप्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को हटा दिया है, उनकी जगह एडीजी योजना (पुलिस मुख्यालय ) भोपाल विवेक शर्मा को नया परिवहन आयुक्त मप्र ग्वालियर बनाया है। वहीं परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता (एडीजी) को पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है।
ADG योगेश चौधरी को योजना का अतिरिक्त प्रभार
परिवहन आयुक्त की अदला-बदली के साथ ही पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना का प्रभार एडीजी योगेश चौधरी को सौंपा गया है। वर्तमान में एडीजी योगेश चौधरी, पुलिस मख्यालय में प्रबंध का कार्यभार संभाल रहे हैं।
सौरभ शर्मा केस में हो रही थी परिवहन विभाग की किरकिरी
डीपी गुप्ता के परिवहन आयुक्त रहते ही पिछले दिनों आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो गोल्ड राजधानी के मेंडोरी से जब्त किया गया। इनकम टैक्स की इस कार्रवाई में गोल्ड और कैश का सीधा लिंक परिवहन विभाग से जुड़ा पाया गया था।
आयकर विभाग की जांच में यह भी पाया गया था कि सौरभ शर्मा के विभाग से इस्तीफे के बाद भी उसे जिलों के आरटीओ हर महीने करोड़ों रुपए भेज रहे थे। इस पैसे का बंदरबांट हो रहा था। हालांकि, आयकर विभाग इसकी अलग से जांच कर रहा है, लेकिन इस पूरे मामले में परिवहन विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। बताते हैं इसी के चलते मप्र सरकार ने परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को हटाया है।
ये भी पढ़ें: भोपाल सौरभ शर्मा केस: RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल के ठिकानों पर 9 दिन में 3 एजेंसियों की रेड, 93 करोड़ की संपत्ति बरामद