Advertisment

MP News : हाथी की मूर्ति के नीचे फंस युवक, वीडियो वायरल

author-image
Bansal News
MP News : हाथी की मूर्ति के नीचे फंस युवक, वीडियो वायरल

अनूपपुर। नर्मदा मंदिर अमरकंटक में बनी एक हाथी की मूर्ति के नीचे एक युवक फंस गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया गया कि यह युवक मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था। यहां मंदिर में बनी एक हाथी की प्रतिमा के नीचे से भक्त निकलते हैं। लेकिन जब एक युवक ने इस हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलने की कोशिश की तो वह मूर्ति के नीचे फंस गया। इश दृष्य का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अपने विचार शेयर कर रहे हैं।

Advertisment

यह है मान्यता

यहां के नर्मदा मंदिर में स्थापित इस हाथी की प्रतिमा को लेकर ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस प्रतिमा के नीते से निकल जाता है तो वह पाप से मुक्ति पा लेता है। हालांकि इस संबंध में मंदिर के मुख्य पुजारी बंदे महाराज ने कहा है कि इस हाथी की प्रतिमा के नीचे से लोग आसानी से निकल जाया करते हैं। जो वीडियो अभी दिखाया जा रहा है वह काफी पुराना। ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं है। इस हाथी की प्रतिमा के नीचे से भक्ता आसानी से निकल जाया करते हैं। वीडियो को वायरल किया जाना यह युवक को बदनाम किए जाने की कोशिश लग रही है।

video viral madhya pradesh MP MP news एमपी Anuppur Amarkantak elephant statue Narmada Temple young man trapped youth stuck under elephant statue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें