/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/11-4-2.jpg)
अनूपपुर। नर्मदा मंदिर अमरकंटक में बनी एक हाथी की मूर्ति के नीचे एक युवक फंस गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया गया कि यह युवक मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था। यहां मंदिर में बनी एक हाथी की प्रतिमा के नीचे से भक्त निकलते हैं। लेकिन जब एक युवक ने इस हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलने की कोशिश की तो वह मूर्ति के नीचे फंस गया। इश दृष्य का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अपने विचार शेयर कर रहे हैं।
यह है मान्यता
यहां के नर्मदा मंदिर में स्थापित इस हाथी की प्रतिमा को लेकर ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस प्रतिमा के नीते से निकल जाता है तो वह पाप से मुक्ति पा लेता है। हालांकि इस संबंध में मंदिर के मुख्य पुजारी बंदे महाराज ने कहा है कि इस हाथी की प्रतिमा के नीचे से लोग आसानी से निकल जाया करते हैं। जो वीडियो अभी दिखाया जा रहा है वह काफी पुराना। ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं है। इस हाथी की प्रतिमा के नीचे से भक्ता आसानी से निकल जाया करते हैं। वीडियो को वायरल किया जाना यह युवक को बदनाम किए जाने की कोशिश लग रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें