Advertisment

MP News: सागर जिले का अनोखा केस, आरोपी को सुनाई गई 170 साल की सजा, जानें क्या है मामला

author-image
Shyam Nandan
MP News: सागर जिले का अनोखा केस, आरोपी को सुनाई गई 170 साल की सजा, जानें क्या है मामला

सागर। MP News - Sagar fraud case: प्रदेश के सागर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिला के अष्टम अपर सेशन जज की कोर्ट ने एक आरोपी को में 100 साल से अधिक की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदण्ड भी लगाया गया है।

Advertisment

अपर लोक अभियोजक रामबाबू रावत ने बताया कि 2021 में नासिर खान नामक अभियुक्त ने सागर के अनेक  लोगों से फैक्ट्री लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की। इसके बाद वह सागर से फरार हो गया।

दो सालों तक कोर्ट में विचाराधीन रहा मामला

अपर लोक अभियोजक ने बताया, “पीड़ितों ने इसकी शिकायत पर पुलिस से की। पुलिस ने जांच-पड़ताल और पतासाजी कर आरोपी को धर दबोचा। लगभग दो सालों तक यह मामला कोर्ट में विचाराधीन रहा।

उन्होंने बताया, “आज 29 जून को जज अब्दुल्लाह अहमद की कोर्ट ने नासिर को दोषी करार दिया और ठगी के केस में 170 साल के कारावास की सजा सुनाई है। नासिर खान को कारावास की सजा के साथ-साथ 3 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।”

Advertisment

नाम बदलकर की ठगी

उन्होंने बताया, “नासिर खान ने नाम बदल कर सागर में कई लोगों के साथ ठगी की थी। उसने फैक्ट्री लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए के उगाही की और उन्हें चूना लगाया। आरोपी ने शहर की भैंसा पहाड़ी पर कपड़ों की फैक्ट्री डालने का झांसा देकर अनेक लोगों के साथ ठगी की थी।”

इस नाम से की थी ठगी

उन्होंने बताया, “सन 2021 में नासिर खान नासिर राजपूत बनकर सागर आया था। उसने क्षेत्र के 34 लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह सागर से फरार हो गया,”

यहां से गिरफ्तार हुआ आरोपी

इसके बाद ठगे गए लोगों की शिकायत पर पुलिस ने पतासाजी की और नासिर खान को कर्नाटक से हिरासत में लिया गया। दो वर्ष से न्यायालय में मामला विचाराधीन रहा. सागर के अष्टम सत्र न्यायाधीश अब्दुल्लाह अहमद ने नासिर को अपराधी करार देते हुए 170 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।

Advertisment

गौरतलब है कि यह सागर शहर का सबसे चर्चित मामला है, जिसमें किसी व्यक्ति को 100 वर्ष से अधिक का कारावास दी गई है और अर्थदंड लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के इन 72 साल के मंत्री ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, यहां पढ़िए पूरी खबर

BCCI: अजीत आगरकर हो सकते हैं सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन, रेस में सबसे अनुभवी उम्मीदवार

Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ में तीसरी पार्टी के रूप में आने की तैयारी में है आम आदमी पार्टी

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें- एसपी कार्यालय के पास घर में मिला महिला का शव

Durg Breaking: फर्जीवाड़े का अनोखा मामला, ED का फर्जी अधिकारी बन व्यापारी से करोड़ों की लूट

सागर ठगी मामला, ठगी का मामला, 170 साल की सजा, Sagar fraud case, accused sentenced to 170 years, fraud case, more than 100 years sentence, MP News, Sagar News, MP Samachar, Sagar Samachar

MP news MP Samachar sagar news FRAUD CASE Sagar Samachar 170 साल की सजा accused sentenced to 170 years more than 100 years sentence Sagar fraud case ठगी का मामला सागर ठगी मामला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें