Advertisment

MP News: शिक्षक ने छात्राओं से कराई टॉयलेट की साफ सफाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

author-image
Agnesh Parashar
MP News: शिक्षक ने छात्राओं से कराई टॉयलेट की साफ सफाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शहडोल। जिले में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से टॉयलेट साफ करवाया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्कूली बच्चियां बड़े बड़े बर्तनों से पानी भरकर टॉयलेट की साफ सफाई करते नजर आ रही हैं।

Advertisment

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने भी आपत्ति जताई है। वीडियो बुढार माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।

घटना का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की तमाम योजनाओं का जमीन पर क्या असर हो रहा है। शहड़ोल के शासकीय स्कूलों की अव्यवस्था की तस्वीरें तो आए दिन आती ही रहती हैं। लेकिन अब ताजा मामला शहडोल जिले के बुढार विकास खंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलबहरा का है जहां पर छात्रोओं को टॉयलेट साफ करने का काम दिया गया था। अब इस घटना  की एक तस्वीर सामने  आई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

लोगों ने की घटना की निंदा

दरअसल, यहां पर पढ़ने वाली छात्राओं से प्रचार्य द्वारा पढ़ाई के बीच वहां स्थित गंदगी से पटे शौचालय की साफ-सफाई करवाई जा रही है। प्रचार्य के कहने के बाद छात्राएं अपने सर पर बड़े-बड़े बर्तनों में पानी भरकर शौचालय की सफाई कर रही, जिसका वीडियो वीडियों वायरल होने के बाद लोग निंदा कर रहे हैं।

Advertisment

जिले में पहले हो चुके ऐसे मामले

शहडोल जिले में इस तरह के मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। जिसमें अब तक विद्द्यालय परिसर में झाडू लगवाने व बर्तन धुलवाना के मामले शामिल हैं। वहीं अब एक नया मामला सामने हैं जिसमे स्वीपर का काम छात्राओं कराया जा रहा है।

बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

लोग अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए उन्हें घर से स्कूल भेजते हैं, लेकिन स्कूल में इन छात्र छात्राओं से शौचालय की सफाई कराई जा रही है। छात्राओं के द्वारा शौचालय के साफ सफाई करने का किसी ने वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया में  वायरल हुई थी।

ये भी पढ़ें:

Heavy rain: गोवा में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Budh Gochar 2023: चार दिन बाद बुध करेंगे गोचर, सूर्य की राशि में प्रवेश से किसे मिलेगा लाभ

Advertisment

Bollywood Fit Stars: आइडियल बॉडी बनाने में ये स्टार्स नहीं छोड़ रहे कोई कसर, जानें इसके बारे में

Raigad Landslide: भूस्खलन वाली जगह पर खोज अभियान फिर शुरू, इतने ग्रामीण अब भी लापता

MP news मप्र न्यूज Shahdol news शहडोल न्यूज़ Budhar Secondary School got the girl students cleaned the toilet बुढार माध्यमिक विद्यालय
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें