Advertisment

MP News : मध्यप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका, 30 कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल

author-image
deepak
MP News : मध्यप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका, 30 कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल

मध्यप्रदेश में जैसे—जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे है। वैसे ही नेताओं का दलबदने का काम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। करीब 30 से अधिक कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। सभी नेताओं ने सीएम शिवराज सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मौजूदी में पार्टी की सदस्यता ली है। सभी नेता भोपाल ग्रामीण से आते है।

Advertisment

30 नेता बीजेपी में शामिल

राजधानी भोपाल में नीलबड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 30 से ज्यादा कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो गए है। जिनमें 04 सरपंच भी शामिल है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लोग मोदी और शिवराज के काम से लोग प्रभावित हैं। बीजेपी में सभी का स्वागत हैं. जो पार्टी में शामिल हुए हैं, वो गांव के प्रमुख लोग थे और कांग्रेस के लिए लंबे समय से काम कर रहे थे।

इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। वो लोग जो जमीनों पर कब्जा करते थे। दिग्विजय जैसे नेता और कांग्रेस की सरकार जिन्हें समर्थन देते थे। 21हज़ार एकड़ जमीन गुंडों से हमने छुड़ाई है। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि गुंडों, बदमाशों को छोड़ेंगे नहीं। गुंडों पर कार्रवाई की बात होती थी तो दिग्विजय रामधुन की बात करते थे। सीएम ने कहा सुन लो कमलनाथ और दिग्विजय गुंडों को छोड़ेंगे नहीं। कार्याक्रम के दौरान सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि नीलबड़ में टंट्या मांमा की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

Congress cm shivraj bhopal MP news congress leader joins bjp Bhoomi Poojan congress join bjp MP Bhoomi Poojan MP Mission Mode MP Mission mode development work
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें