/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ुुिपूबपर.jpg)
BHOPAL: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राजधानी भोपाल में होशंगाबाद रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। भोपाल में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी गेट के सामने बस और आईसर गाड़ी में शुक्रवार देर रात जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में बस और आईसर की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों गाड़ियां बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के गेट के पास पहुंची थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-11-at-11.38.27-PM-1.jpeg)
उधर मामले की जानकारी मिलते ही बागसेवनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। फिलहाल इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-11-at-11.38.28-PM-859x387.jpeg)
कई बार हो चुके हैं हादसे
गौरतलब है कि होशंगाबाद रोड पर कई बार इसके पहले भी हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन ही पहले भी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पास एक कार नाले में जा गिरी थी जिसमें से कुछ लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया था। लोगों का कहना है कि होशंगाबाद रोड पर तेज रफ्तार की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। इन हादसों में अब तक कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें