Advertisment

MP News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी मार्कशीट बनाने वाली गैंग का खुलासा, जानिए पूरा मामला

author-image
Agnesh Parashar
MP News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी मार्कशीट बनाने वाली गैंग का खुलासा, जानिए पूरा मामला

इंदौर। पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आज एक फर्जी मार्कशीट बनाने वाली गैंग का खुलासा किया है। फर्जी मार्कशीट का यह धंधा पिछले पांच साल से चल रहा था। पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक फर्जीवाड़ा करने वाला ये गिरोह अभी तक एक एक हजार से ज्यादा फर्जी मार्कशीट बना चुका है।

Advertisment

विजय नगर थाना क्षेत्र का मामला

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह B.H.M.S., B.A.M.S., B.PHARMA, M.PHARMA, D.PHARMA, G.N.M., LABE TECH. एवं 10वी, 12वी की फर्जी मार्कशीटें बनाते थे। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की खोजबीन कर रही है।

पिछले 5 साल बना रहे हैं फर्जी मार्कशीट

इस फर्जीवाड़े की इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी। कि दिनेश तिराले और मनीष अपने अन्य साथियों की मदद से तकरीबन 5 साल से फर्जी मार्कसीट बनाने का कार्य कर रहा है। बता दें कि यह गिरोह 8वीं, से लेकर बी.ए.एम.एस. तक की फर्जी मार्कसीट बनाने का काम कर रहा था।

फर्जी मार्कशीट बनाने के नाम पर आरोपी लोगों से लाखों रुपए वसूला करते थे। पुलिस ने बताया यह कार्रवार्ई मुखबिर की सूचना पर की गई है।  डीसीपी अभिषेक आनंद द्वारा एक टीम बनाई गयी और मुखबिर कि बताई जगह पर आरोपी दिनेश तिरोले और मनीष के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ़्तार किया।

Advertisment

बड़ी संख्या में मिली फर्जी मार्कशीट

इंदौर पुलिस को आरोपियों के घर से करीब 50 से 60 मार्कशीट मिली है। जब्त की गई मार्कशीट दिल्ली, बिहार, म.प्र., पंजाब, राजस्थान व कई प्रान्तों व यूनिवर्सिटी के नाम से फर्जी तरीके से यूनिवर्सिटी के नाम से बनाई गई है। आरोपियों इस फर्जीवाड़े के जरिए करोड़ो रुपए की अवैध कमाई की है।

पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ

इस फर्जी मार्कशीट बनाने के गोरखधंधे में और भी लोग शामिल है। मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी दिनेश और मनीष से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विश्वविद्घालय की मांग पर फर्जी मार्कशीट को बनाया जाता था। बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में केस जुड़ी कई अमह परतें खुल सकती है। इसमें कुछ और भी लोगों के नाम शामिल किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 

ड्रीम गर्ल 2 का नया पोस्टर रिलीज़, दिखी आयुष्मान खुराना संग अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री

Advertisment

MP Weather Update: अगले 24 घंटे में 13 जिलों में होगी भारी बारिश! गरज-चमक के साथ Yellow Alert जारी

Weather Update: छत्तीसगढ़ में 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अर्लट

Mohammad Rafi Biggest Fan: रफी साहब का ऐसा दीवाना, जिसके पास है 85% ग्रामोफोन रिकॉर्ड कलेक्शन

Advertisment

AIIMS News: केंद्र सरकार ने दिल्ली-एम्स से पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए 6 साल समय सीमा निर्धारित करने की बात कही

MP news Indore News मप्र न्यूज इंदौर न्यूज dinesh tirale fake marksheet fake marksheet gang दिनेश तिराले फर्जी मार्कशीट फर्जी मार्कशीट गैंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें