Advertisment

MP News: छतरपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सौंपा इस्तीफा, ये बताई वजह

author-image
Bansal News
MP News: छतरपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सौंपा इस्तीफा, ये बताई वजह

MP News: छतरपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपनी इस्तीफा सौंप दिया है। गुरूवार को बांगरे ने अपना इस्तीफा सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया। अपने इस्तीफे देने में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने छुट्टी नहीं देने और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि निशा बांगरे वर्तमान में लवकुश नगर की एसडीएम के रूप में कार्यरत है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... MP Weather Update: मध्यप्रदेश में चक्रवात बिपरजॉय का असर खत्म, इन जिलों में होगी बारिश 

मैं बहुत आहत हूं

उन्होंने अपने इस्तीफ में लिखा, 'मैं बहुत आहत हूं। मेरे घर के उदघाटन कार्यक्रम के अवसर पर विश्व शांतिदूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के भी दर्शनलाभ करने की अनुमति न देने से मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुंची है। इसलिए मैं अपने मौलिक अधिकार, धार्मिक आस्था एवं संवैधानिक मूल्यों से समझौता करके अपनी डिप्टी कलेक्टर के पद पर बने रहना उचित नहीं समझती हूं। इसलिए मैं अपने डिप्टी कलेक्टर के पद से 22 जून को इस्तीफा देती हूं।'

एजुकेशनल यात्रा की बात करें तो 2010 से 2014 के बीच निशा बांगरे ने विदिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की एक बड़ी कंपनी में काम किया। साल 2016 में निशा ने एमपी पीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की, जिसमें उनका चयन डीएसपी के पद पर हुआ था।

Advertisment

साल 2017 में एक बार फिर निशा बांगरे ने एमपी पीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की। इस बार उनका डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ। तब से लेकर वह डिप्टी कलेक्टर के तौर पर 5 साल से नौकरी कर रही थी।

ये भी पढ़ें... 

Bhopal News: MP में नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी, शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

PM Modi US Visit: व्हाइट हाउस का मेनू आया सामने, जानें डिनर पर PM मोदी को क्या-क्या परोसेंगे जाएंगे

Advertisment
MP news Chhatarpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें