GWALIOR: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह को मुठभेंड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पुलिस और डकैत के गुर्गों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली थी। इस दौरान डकैत गुड्डा गुर्जर के पैर में लगी गोली लग गई। पुलिस ने अस्पताल में डकैत गुड्डा गुर्जर को इलाज के लिए भर्ती कराया है।
हालांकि उसके गैंग के अन्य साथी मौके से फरार हो गए है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि भंवरपुरा बंसोटा के जंगल में 60 हजार के डकैत से पुलिस की मुठभेंड़ हुई थी।
ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस की टीम डकैत गुड्डा गुर्जर का लगातार पीछा कर रही थी। बुधवार को वह जैसे ही श्योपुर के रास्ते भंवरपुरा के जंगल में दाखिल हुआ पुलिस टीम से उसका सामना हो गया। जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान एक गोली डकैत गुड्डा गुर्जर के पैर में लग गई।
गौरतलब है कि ग्वालियर-चंबल डिविजन के सबसे बड़ा डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह पर कार्रवाई के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान से सख्त निर्देश दिए थे। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें डकैत गिरोह को पकड़ने के लिए जंगल में उतारी गई थी।