Advertisment

MP news: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान, कहा...केवल संस्कार ही बचा सकते है बेटियों को

author-image
Bansal news
Pandit Pradeep Mishra Katha: कोडिया में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवकथा कल से, ये रूट्स रहेंगे डायवर्ट

भोपाल। सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की राजधानी भोपाल के करोंद क्षेत्र में पांच दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया था। ये कथा शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग अपने माता-पिता की स्मृति में कराया। 10 जून से शुरु हुई पांच दिवसीय कथा का बुधवार को अंतिम दिन रहा।

Advertisment

वहीं अंतिम दिन पर बढ़ते लव जिहाद के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफतौर पर कहा की घरेलु संस्कार से ही लव जिहाद से बचा जा सकता है।

केवल संस्कार ही बचा सकते है बेटियों को

पंडित मिश्रा ने कहा की बेटियों को लव जिहाद से केवल संस्कार ही बचा सकते हैं। घर में मिलने वाले संस्कार से ही ऐसे मामले कम होंगे। पंडित मिश्रा ने माना की बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाएंगे तो यह कंट्रोल होगा।

'बेटियों को दें संस्कार रखें कटार'

साथ ही उन्होंने ने कहा की ‘केवल संस्कार ही बचा सकते है बेटियों को’ घर के संस्कार लव जिहाद को रोक सकते हैं। बेटियों को सेल्फ डिफेंस जरूर सिखाना चाहिए' जिस तरह से सिख समाज की बेटियां कटार रख के चलती हैं हिंदू बेटियों को कटार रखकर चलने की जरूरत है'।

Advertisment

love jihad bhopal news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ लव जिहाद bayan pandit pradeep mishra sansakar self defence Statement पंडित प्रदीप मिश्रा बेटियां संस्कार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें