Advertisment

MP NEWS: एमपी में कुलपति को लेकर बड़ा फैसला, अब इस नाम से जाने जाएंगे

author-image
Bansal News
MP NEWS: एमपी में कुलपति को लेकर बड़ा फैसला, अब इस नाम से जाने जाएंगे

MP NEWS: मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलपति अब कुलगुरु कहलाएंगे। इस संबंध में प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बृहस्पतिवार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि राज्य के यूनिवर्सिटी में कुलपति पद का हिन्दी नाम बदलकर 'कुलगुरु' जल्द किया जाएगा। इसका निर्णय राज्यपाल मंगू भाई की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

Advertisment

बता दें कि राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने विश्वविद्यालय समन्वय समिति की 100 वीं बैठक में सभी कुलपतियों के साथ चर्चा की। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मित से पारित किया गया। अब इसे राज्य शासन को भेजा जाएगा। इस पर मुहर लगते ही कुलपति को कुलगुरु के नाम से पहचाना जाएगा। वहीं विश्वविद्यालय समन्वय समिति की 100 वीं बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि सभी निजी और राजकीय विश्वविद्यालय अधिक से अधिक रोजगार मूलक पाठ्यक्रम संचालित करें।

बता दें कि फैसले को लेकर एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कई बार महिलाओं को कुलपति बनाए जाने के बाद मजाक बनता था। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कुलपतियों को कुलगुरु ही बोला जाता है। अब मध्यप्रदेश में भी यह जल्द लागू होगा

bhopal भोपाल kulguru कुलगुरु कुलपति university kulpati kulpati madhyapradesh कुलगुरू मध्यप्रदेश कुलपति
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें