Advertisment

MP NEWS : इस जिले में बनेगा 'हनुमान लोक','महाकाल लोक' की तर्ज पर होगा डिजाइन....

author-image
Bansal news
MP NEWS : इस जिले में बनेगा 'हनुमान लोक','महाकाल लोक' की तर्ज पर होगा डिजाइन....

ग्वालियर। चुनाव से पहले धार्मिक स्थलों पर नए-नए लोक स्थापित करने के प्लान और उसे लाने के लिए शिवराज सरकार तैयारी करने में जुटी है, इसी कड़ी में उज्जैन महाकाल मंदिर में महालोक कॉरिडोर की स्थापना के बाद अब ग्वालियर चंबल संभाग के भिंड जिले में स्थित डॉक्टर हनुमान के नाम से प्रसिद्ध दंदरौआ धाम को अब 'हनुमान लोक' के रूप में स्थापित करने की शुरुआत की जा रही है।

Advertisment

धाम से जुड़े हुए लोगों से प्रस्ताव बनाकर भेजने की चर्चा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं। यह जानकारी दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी रामदास महाराज ने दी।

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए साधुओं का जम्मू आना शुरू, एक जुलाई से शुरू हो रही यात्रा

क्या है इस मंदिर की मान्यता
दंदरौआ धाम वाले हनुमान को डॉक्टर हनुमानजी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि यहां दर्शन करने से बड़े से बड़े रोग ठीक हो जाते हैं। भिंड जिले के इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री तोमर भी यहां पहुंचे थे। यहां सीएम ने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा अर्चना की।  इसके बाद धाम के महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। 35 मिनट सीएम शिवराज सिंह चौहान दंदरौआ धाम पर रुके।

Advertisment

3 महीने के अंदर अपने सुझाव दें

रामदास महाराज से चर्चा के दौरान हनुमान धाम का विकास एवं विस्तार श्री हनुमान लोक के रूप में करने का प्रस्ताव आया, जिसे मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री दोनों के द्वारा सैद्धांतिक रूप से स्वीकार किया गया। दंदरौआ सरकार ने न्यास के सभी पदाधिकारियों ने आम भक्तजनों से अपील की है कि वह हनुमान लोक को बनाने के लिए 3 महीने के अंदर अपने सुझाव दें, जिससे जिससे हनुमान लोक भव्य और सुंदर बन सके।

कैसा दिखेगा हनुमान लोक
रामदास महाराज ने बताया कि फिलहाल हनुमान लोक का डिजाइन फाइनल नहीं है।  इस पर काम चल रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि हनुमान लोक में फुव्वारे, तालाब, पार्क और चौड़ी सड़कें जैसी कई सुविधाओं होंगी, जिससे पर्यटकों को हनुमान लोक देखने के लिए आकर्षित किया जा सके। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि हनुमान लोक कितनी राशि और कितनी जमीन पर बनाया जाएगा। रामदास महाराज ने संकेत दिए हैं कि हनुमान लोक उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर बनाया जाएगा।

ये भी पढ़े :

Cyclone Biparjoy: LIC ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए रियायतों की घोषणा की

Advertisment

Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी से चार महीनों के लिए विवाह कार्य पर लगने वाली है रोक

Gadkari Statement: नागपुर में बोले गडकरी, सावरकर समाज सुधारक थे

Neuralink Brain Chip :मानव मस्तिष्क में चिप लगाने के ट्रायल की मिली मंजूरी,अब तक किस पर हो चूका परीक्षण

Breaking News cm shivraj MP news सीएम शिवराज एमपी न्यूज ब्रेकिंग न्यूज recent update हालिया अपडेट Hanuman Lok Hanuman Lok built Ramdas Maharaj रामदास महाराज हनुमान लोक हनुमान लोक निर्मित
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें