Advertisment

MP News : आखिर 21 की उम्र में क्यों थाम ली बंदूक? हुक्का पार्टी का शौक, जानिए क्या है कहानी

author-image
Bansal News
MP News : आखिर 21 की उम्र में क्यों थाम ली बंदूक? हुक्का पार्टी का शौक, जानिए क्या है कहानी

ग्वालियर। इन दिनों ग्वालियर में एक युवती चर्चाओं में है, जिससे पुलिस ने पहले पूछताछ की फिर, गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि ग्वालियर की रहने वाली 21 वर्षीय सिमरनप्रीत कौर ने एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उसने लिखा कि "शेरनी अभी जिंदा है" वीडियो में यह लड़की बंदूक लिए दिख रही थी। मामला फैलने के बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त सिमरनप्रीत से पूछताछ की जा रही थी उस वक्त उसके साथ आए एक व्यक्ति ने इस पूछताछ का वीडियो बना लिया, जिसे पुलिस थाने से वापस जाने के बाद सिमरनप्रीत ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि आरोपियों के पास से दो कट्‌टा और एक पिस्टल भी बरामद की गई है।

Advertisment

मंगलवार की रात किया गिरफ्तार

बता दें कि क्राइम ब्रांच की हेड कॉन्स्टेबल अर्चना कंषाना द्वारा का गई कार्रवाई में मंगलवार की रात आरोपी युवती सिमरनप्रीत कौर को कोटेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। युवती से पूछताछ में पुलिस को जानकारी लगी है कि उसके माता पिता ने लव मैरिज की थी। जब वह 13 की की थी तो उसकी मां की मौत हो जाने के बाद पित उसे यहीं छोड़कर पंजाब पहुंच गए। सिमरन की मां मराठी और पिता पंजाबी हैं। वर्ष 2014 में उसकी मां की मौत और पिता के छोड़ जाने के बाद उसकी दोस्ती कुछ लड़कों से हुई। जानकारी के मुतबिक युवती लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी।

पुलिस कर रही जांच

करीब 10 दिन पहले युवती द्वारा वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की थी। अब वह पुलिस की गिरफ्त है। पुलिस के मुताबिक सिमरनप्रीत कौर के मोबाइल की जांच की गई है, जिसमें उसके हथियार लिए हुए फोटो-और वीडियो मिले हैं। इस मामले में ASP राजेश दंडौतिया ने कहा कि पकड़े गए सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर पूछताछ की जा रही है।

Gwalior Gwalior News gwalior latest news Gwalior Crime News gwalior News in Hindi Gwalior Breaking News Gwalior News Today Gwalior Hindi News gwalior in hindi news gwalior murder news gwalior news hindi gwalior news mp gwalior today news 21 year old gwalior lady don gwalior bjp gwalior lady dawn gwalior lady don gwalior lady don arrested gwalior youth with weapons post viral ig gwalior lady dawn of gwalior lady don of gwalior ssp gwalior
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें