Advertisment

ग्वालियर में युवक ने दी डॉक्टरों को धमकी: युवक बोला मैंने पिस्टल मंगा ली, मां को कुछ हुआ तो अस्पताल में लगा दूंगा आग

MP News: ग्वालियर में युवक ने दी डॉक्टरों को धमकी, युवक बोला मैंने पिस्टल मंगा ली, मां को कुछ हुआ तो अस्पताल में लगा दूंगा आग

author-image
Rohit Sahu
ग्वालियर में युवक ने दी डॉक्टरों को धमकी: युवक बोला मैंने पिस्टल मंगा ली, मां को कुछ हुआ तो अस्पताल में लगा दूंगा आग

MP News: ग्वालियर में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक सीएमएचओ और दो डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान की जा रही है और घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1853726270649192564

'पिस्टल मंगवा ली है'

ग्वालियर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर 50 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह डॉक्टर प्रशांत नायक, डॉक्टर बिंदु सिंघल और सीएमएचओ को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह कहता है कि उसने पिस्टल और रिवॉल्वर मंगाए हैं और किसी भी जगह छुप जाने से बच नहीं पाएंगे। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिविल डिस्पेंसरी में भर्ती हैं युवक की मां

धमकी देने वाले युवक की मां सियादुलारी को 30-31 अक्टूबर की रात हजीरा सिविल डिस्पेंसरी में भर्ती कराया गया था। युवक ने अस्पताल में हंगामा किया और आरोप लगाया कि उसकी मां को जहर दिया गया, जिससे उनके शरीर में कालापन आ गया। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के बाद मां को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। यह घटना युवक की धमकी के पीछे की वजह लगती है।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में चर्च के शुभारंभ पर बवाल: उद्घाटन कार्यक्रम का हिंदू संगठनों के किया विरोध, आयोजन रद्द; भारी पुलिस तैनात
Advertisment
किलागेट थाने में शिकायत दर्ज

युवक के वीडियो वायरल होने से डॉक्टरों में दहशत फैल गई है। उन्होंने किला गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी धर्मवीर सिंह के अनुसार, वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: IAS अफसर को रिश्‍वत देना पड़ा भारी: पूर्व जिपं सदस्य को CEO ने किया पुलिस के हवाले, मिठाई के डिब्बे में थीं गड्डियां

mp news in hindi MP news Gwalior Gwalior News mp crime news gwalior Crime News in Hindi Gwalior Crime News Madhya Pradesh Crime news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें