/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-11-07-at-2.20.54-PM.webp)
मुख्यमंत्री निवास में आज महिला क्रिकेट विश्वकप विजेता खिलाड़ी क्रांति गौड़ का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रांति गौड़ को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी और राज्य सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रांति गौड़ ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे देश का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान हर उस बेटी को समर्पित है जो मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार करना चाहती है। समारोह में खेल मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, और बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से राज्य का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया।
क्रांति गौड़ ने इस सम्मान को अपने माता-पिता, कोच और देश की बेटियों को समर्पित किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें