पन्ना। MP News: अभी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी Deepak Joshi ने कांग्रेस की सदस्यता ली और आज पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक Mukesh Nayak भाजपा BJP में दो बार की कैबिनेट मंत्री रहे कुसुम सिंह महदेले के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं। इस मुलाकात के मायने क्या है यह तो आने वाला समय बताएगा। उम्र 70 के फार्मूले पर कुसुम सिंह महदेले को बीजेपी BJP ने टिकट काटकर पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दी थी, अब ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का बीजेपी पार्टी की नेत्री का आपस में मिलना राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
Morena Shootout: मुरैना शूटआउट के मुख्य आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, एक के पैर में लगी चोट
मुलाकात के क्या मायने — MP News:
दरअसल बुंदेलखंड की राजनीति में कुछ तो अलग होने वाला है जो बीजेपी के लिए अच्छा साबित नही होगा। अब देखना यह होगा कि यह मुलाकात के मायने आगे जाकर क्या निकलते हैं। हालांकि बंद कमरे में 1 घंटे से अधिक कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से मुलाकात चलती रही। उसके बाद मुकेश नायक ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम लोग आपस में मिलते रहे। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पार्टी में शामिल होने के सवाल पर कुसुम महदेले ने कहा कि भगवान राम को अपना भविष्य पता नहीं था।
MP Weather: एमपी में पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, 1 दर्जन जिलों में बारिश की संभावना
Live Khargone Bus Accident: खरगौन हादसे पर बड़ा अपडेट, 2016 में खत्म हो चुका था बस का इन्श्योरेंस