Advertisment

MP News: एमपी में बनेगी किसकी सरकार, स्टाम्प पेपर पर लगाई एक लाख की शर्त

MP News: एमपी में बनेगी किसकी सरकार, स्टाम्प पेपर लगी लगाई एक लाख की शर्त, एक शपथ पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: एमपी में बनेगी किसकी सरकार, स्टाम्प पेपर पर लगाई एक लाख की शर्त

MP News: एमपी में विधानसभा चुनाव के ​नतीजों को महज 5 दिन बचे हैं। ऐसे में कौन सत्ता में आएगा इसके लिए शर्तों का दौर शुरू हो गया है। बीते दिनों छिंदवाड़ा में कमलनाथ पर 10 लाख की शर्त के बाद एक बार फिर राजनीतिक दलों और कार्यकर्ताओं के बीच एमपी सरकार को लेकर दांव लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर एक स्टाम्प पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों दिग्गज पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस की हार-जीत पर 1 लाख का दांव लगाया गया है। इतना ही नहीं ये शर्त बाकायदा 5 गवाहों की मौजूदगी में लगाई गई है।

Advertisment

50 रुपए के स्टाम्प पर 1 लाख की शर्त

वायरल पत्र में दिख रहा है कि ये शर्त 22 नवंबर को 50 रुपए के स्टाम्प पर लगाई गई है। जिसमें कांग्रेस और बीजेपी की हार-जीत पर 1 लाख रुपए की शर्त लगी है।

पांच गवाहों के बीच लगी शर्त

इस शर्त को बाकायदा कानूनी तरीके से पांच गवाहों की मौजूदगी में लगाया गया है। इन गवाहों के सामने तय हुआ है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर नीरज मालवीय धनीराम को शर्त के 1 लाख देंगे तो वहीं इसके विपरीत यदि प्रदेश में बीजेपी की सत्ता एक फिर से आती है तो धनीराम, नीरज को शर्त के 1 लाख रुपए देंगे।

mp news

गवाह के पास जमा किए शर्त के चेक

इस शर्त को लगाने वाले धनीराम भलावी और नीरज मालवीय द्वारा अपने-अपने चेक इस शर्त के गवाह अमित पांडे के पास जमा कर दिए गए हैं। परिणाम आने के बाद जो भी इस शर्त को जीतेगा वह अपना चेक गवाह से ले लेगा।

Advertisment

छिंदवाड़ा के गढ़ में भी लग चुकी है शर्त

आपको बता दें इससे पहले 22 नवंबर को भी सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ को लेकर 10 लाख रुपए की शर्त लगाई गई थी। इसमें वायरल वीडियो में दिखाया गया था कि यदि कमलनाथ हारे तो बिजली कंपनी ठेकेदार 10 लाख रुपए देंगे। तो वहीं बंटी साहू हारे तो एक लाख मिलेंगे। गौरतलब है यहां कांग्रेस की ओर से कमलनाथ और बीजेपी की ओर से बंटी साहू मैदान में हैं।

Search Terms: mp news, mp viral vedio, mp breaking news, kamalnath news, bansal news, MP Viral News

Bansal News MP Breaking News MP news kamalnath news MP Viral News mp viral vedio
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें