Advertisment

MP News: बुरहानपुर में पानी की किल्लत, कुए से पानी भरने के लिए मजबूर लोग

MP News: बुरहानपुर में घर-घर नल जल योजना के तहत भी लोगों के घर पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्राम पंचायत आमगांव के लोग पानी...

author-image
Bansal News
MP News: बुरहानपुर में पानी की किल्लत, कुए से पानी भरने के लिए मजबूर लोग

MP News: बुरहानपुर में घर-घर नल जल योजना के तहत भी लोगों के घर पानी नहीं पहुंच रहा है।

Advertisment

ग्राम पंचायत आमगांव के लोग पानी के कारण भटकने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

पैसे बचाने के चक्कर में घटिया निर्माण

नल जल योजना में भ्रष्टाचार साफ नजर आ रहा है। गावों में नल तो लगे हैं, लेकिन नल में अब तक पानी नहीं आया। बुरहानपुर जिले के खकनार जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव के वनग्राम में ग्रामीण कुए से पानी भरने के लिए मजबूर हैं।

देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा ड्रीम प्रोजेक्ट घर-घर नल जल योजना पहुंचाने का काम अनेकों ग्रामो में फेल होते हुए नजर आ रहा है। सरकार प्रशासन की ओर से लाखों करोड़ों रुपए जल के खर्च किए जाते हैं, लेकिन ऑफिसर द्वारा राशि बचाने के चक्कर में घटिया निर्माण कर दिया जाता है।

Advertisment

आम जनता हो रही परेशान

ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी इसकी जांच नहीं कर रहे हैं और जमीनी स्तर पर अपनी मनमानी से कार्य कर रहे हैं। इनकी लापरवाही से गावों की आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है।

नल जल के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव में नल जल तो घर-घर जाकर लगवा दिया गया है, वहीं कुछ घर छूट भी गए हैं, जिनके घर पर नल लगना है।

ग्रामीणों को एक साल से मिल रहा आश्वासन

नल लगने के बाद 2 साल बाद भी अभी तक एक बूंद भी पानी कुछ ग्रामीणों को नहीं मिला है। इसकी शिकायत ग्रामीण पंचायत के सरपंच सचिव के पास शिकायत करते हैं।

Advertisment

उनके द्वारा बस ग्रामीणों को यही आश्वासन मिलता है कि विभाग वाले आएंगे सुधार के जाएंगे। अब ऐसे में एक साल से ग्रामीणों को आश्वासन पर आश्वासन ही मिल जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 

State Mourning: मध्य प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित, कुवैत के शासक के निधन पर दुख

Indore News: इंदौर में आज एनआरआई समिट, 40 देशों के अप्रवासी इंदौरी होंगे शामिल

Advertisment

Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान

MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल

Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच

MP news Indore News burhanpur news water problem in burhanpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें