Advertisment

MP Nikay Chunav News: प्रदेश के 46 नगरीय निकाय में इस दिन होगी वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट

MP Nikay Chunav News: प्रदेश के 46 नगरीय निकाय में इस दिन होगी वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट

author-image
Bansal News
MP Nikay Chunav News: प्रदेश के 46 नगरीय निकाय में इस दिन होगी वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट

bhopal: नगरीय निकाय चुनाव की बड़ी अपडेट सामने आई है। बीते माह मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के बाद बचे हुए नगरीय निकाय में चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के चलते 18 जिलों के इलाकों में आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। बता दें 27 सितंबर को 46 नगरीय निकायों में वोटिंग होगी वहीं इन चुनाव के रिजल्ट की घोषणा  30 सितंबर को किया जाएगा।  राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 5 सितंबर, 2022 को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर (दोपहर 3 बजे तक) है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 सितंबर को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 27 सितंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी। इन नगरीय निकाय का कार्यकाल 12 सितंबर को पूरा हो रहा है। वहीं, कुछ का परिसिमन और वार्ड आरक्षण नहीं होने के चलते 347 नगरीय निकायों के साथ इनके चुनाव नहीं हुए थे।

Advertisment

इन नगरीय निकाय में होंगे चुनाव

जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवां, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवां (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगांव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना में निर्वाचन होगा।

कुल मतदाता 8 लाख 42 हजार 515

कुल 17 नगरपालिका परिषद और 29 नगर परिषद में आम निर्वाचन होना है। इनमें से 6 नव-गठित नगर परिषद हैं। कुल वार्डों की संख्या 814 और कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1212, कुल मतदाता 8 लाख 42 हजार 515 हैं। इनमें से 4 लाख 25 हजार 370 पुरूष, 4 लाख 17 हजार 79 महिला एवं 66 अन्य मतदाता हैं।

BIG NEWS​ MP news big breaking mp nikay chunav news nikay chunav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें