/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhind-Ater-News.jpg)
MP Bhind News: मध्यप्रदेश में चुनाव के नतीजों के लिए महज दो दिन बचे हैं, लेकिन इसके पहले पोलिंग बूथों को लेकर तथा​कथित वायरल हो रहे वीडियो का सिलसिला जारी है। इसी बीच भिंड के अटेर से एक और वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। जहां बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में जहां पोलिंग बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की गई है। जिसके चलते बीजेपी की दो बूथ पर रिपोलिंग की मांग की गई है। हालांकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन (CEO Anupam Rajan) ने जांच कराने की बात कही है।
यहां का है वीडियो
चंबल में बूथ कैप्चरिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के अटेर में एक बार फिर बूथ कैप्चरिंग का वीडियो वायरल हुआ है। किशूपुरा गांव की पोलिंग नंबर 71 पर बूथ कैप्चर का वीडियो सामने आने के बाद पुर्नमतदान करवाया था। लेकिन आपको बता दें मतदान के 12 दिन बाद एक और वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि बंसल न्यूज नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का बयान
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन द्वारा इस मामले में जांच कराने की मांग की गई है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1730073145753608242
भाजपा प्रत्याशी के भाई ने किया दावा
भिंड में बूथ कैपचरिंग का जो वीडियो सामने आया है वह अटेर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया के भाई देवेंद्र भदोरिया द्वारा जारी किया गया है।
चुनाव आयोग से की शिकायत
देवेंद्र भदोरिया ने इस बात का दावा किया है, कि यह वीडियो अटेर विधानसभा के खडीत गांव के पोलिंग नंबर 11 और 12 का है। देवेंद्र भदोरिया का कहना कि इस पोलिंग बूथ पर बूथ कैप्चर हुआ है और इस बात की शिकायत उनके भाई अरविंद भदोरिया द्वारा चुनाव आयोग में भी की गई है।
दरअसल बुधवार को देवेंद्र भदोरिया ने मीडिया को एक वीडियो दिया है। इस वीडियो के बारे में देवेंद्र भदोरिया ने दावा किया है कि यह वीडियो अटेर विधानसभा की खड़ीत गांव का है। देवेंद्र भदोरिया ने बताया कि 17 नवंबर को मतदान के दिन खडीत गांव की पोलिंग नंबर 11 और 12 पर असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कैप्चर किया गया।
यह वीडियो उनके पास आज आया है और उनके भाई अरविंद भदौरिया ने इस बात की शिकायत चुनाव आयोग में भी की है। हालांकि भिंड पहुंचे चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इस वीडियो के बारे में कहा है कि वे इस वीडियो की जांच करवाएंगे।
Search Terms: MP Election 2023, mp bhind news, bhind Ater viral video, hindi news, bansal news, Video of fake voting
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें