MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से लगातार आदिवासी विरोधी गतिविधियां रूकने का नाम नहीं ले रही है। ट्विटर पर फिर से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसमें सीधी के एक आदिवासी छात्रावास में भाजपा कार्यकर्ताओं की शराब पार्टी कर रहे हैं। जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला-
क्या है पूरा मामला
सीधी जिले मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित माधुरी पवई आदिवासी छात्रावास में 10 सितंबर की शाम ढलते ही बीजेपी के नगर मंडल अध्यक्ष अम्बुज सिंह सहित कुर्वाह निवासी जागेश्वर दुबे उर्फ बेट और 6 अन्य लोग अनुमति के बिना राजनीतिक धौंस जमाते हुए छात्रावास के अंदर पहुंचे।
जहां छात्रों को धमका कर छात्रावास के अंदर ही शराब पार्टी शुरू कर दिए। छात्रावास के भीतर यह पार्टी तकरीबन 3 घंटे तक चलती रही। जब छात्रों ने पुए घटना का विरोध करते हुए इसकी जानकरी छात्रावास अधीक्षक को दी लेकिन अधीक्षक ने अनसुना कर दिया।
छात्रों ने घटनाक्रम को कैमरे में किया कैद
हालंकि छात्रों ने मौके पर ही शराब पार्टी की वीडियो बनाकर विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में सेंड कर दिया। लेकिन वीडियो बन जाने की भनक लगते ही शराबियों ने छात्रों के साथ मारपीट की। इसके बावजुद डरे सहमे छात्रों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
छात्रों की शिकायत पर आनन-फानन में पुलिस पहुंची। लेकिन तब तक सभी लोग वहां से भाग गए थे। फिलहाल पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर 8 आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मारपीट का मामला पंजीबद्ध कर रफा दफा करने के चक्कर में लगी हुई है।
छात्रावास में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
सीधी जिलें में भ्रष्टाचार का गढ़ बना आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रवासों में मनमानी का यह पहला मामला नहीं है। यहां आए दिन शाम ढलते ही छात्रावास में शराबियों का हुजूम उमड़ता शुरू हो जाता है। यही वजह है कि छात्रावास में शराब पार्टी करने सत्ता धारी पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचने लगे हैं।
हालांकि छात्रों की विरोध के बाद अब प्रशासनिक महकमे की नींद खुल गाई है, सुरक्षा के लिहाज से विभागीय अधिकारियों के द्वारा छात्रावास में अब सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की बात कही जा रही है।
डॉक्टर डी के द्विवेदी ने कही ये बात
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक संचालक डॉक्टर डी के द्विवेदी ने बताया है कि मामला संज्ञान में आते ही हमने जिला कलेक्टर से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया है। सिर्फ इतना ही नहीं छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ सस्पेंड करने की कार्यवाही की जा रही है।
इसके साथ ही छात्रावास में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के पुख्ता इंतेजामत किया जा रहे हैं ताकि दोबारा इस तरीके से घटनाएं ना घटित हो सके।।
ये भी पढें:
‘‘द वैक्सीन वार’ फिल्म से भारत के दुश्मन…’, विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म से पहले दिया बड़ा बयान
Toronto International Film Festival 2023: “दिल है ग्रे” का फेस्टिवल में हुआ प्रीमियर, पढ़े पूरी खबर
सीधी न्यूज, मप्र न्यूज, आदिवासी हॉस्टल सीधी, शराब पार्टी सीधी, वीडियो वायरल सीधी, माधुरी पवई आदिवासी छात्रावास, Sidhi News, MP News, Tribal Hostel Sidhi, Liquor Party Sidhi, Video Viral Sidhi, Madhuri Powai Tribal Hostel, MP News, Bhopal, BJP Leader, Sidhi District, Tribal Hostel, भाजपा नेता