भोपाल। MP Election 2023: चुनाव में महज दो महीने बचे हैं। ऐसे में दिग्गज नेताओं का चुनावी दौरा जारी है। बीते दिन पीएम मोदी के बाद अब अगले महीने की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी एमपी दौरे पर रहेंगे। यहां वे बीजेपी पार्टी द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशियों से फीडबैक लेंगे।
करीब तीन घंटे राजधानी में रहेंगे अमित शाह
आपको बता दें 1 अक्टूबर को वे एमपी पहुंचेंगे। जहां करीब 3 घंटे तक वे यहां रुकेंगे। बीजेपी द्वारा घोषित किए प्रत्याशियों से आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। साथ ही घोषित प्रत्याशियो फीडबैक लेंगे। आपको बता दें पीएम मोदी के दौरे के बाद बीजेपी की सूची
जारी हुई थी।
बीजेपी ने यूपी के नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी
एमपी में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने UP के 12 मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है। जिसमें उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसद, विधायकों को भी शामिल किया गया है।
इन नेताओं को जिम्मेदारी
- बृजेश पाठक (डिप्टी सीएम) को भोपाल की जिम्मेदारी
- स्वतंत्र देव सिंह (कैबिनेट मंत्री) – सतना की जिम्मेदारी
- दयाशंकर सिंह (परिवहन मंत्री) – बालाघाट की जिम्मेदारी
- बेबीरानी मौर्य (मंत्री) – ग्वालियर की जिम्मेदारी
- दिनेश प्रताप सिंह (मंत्री) -रायसेन की जिम्मेदारी
- दयाशंकर मिश्र दयालु (मंत्री) – दतिया की जिम्मेदारी
- कपिलदेव अग्रवाल (मंत्री) – दमोह की जिम्मेदारी
- अनिल राजभर (मंत्री) – सिवनी की जिम्मेदारी
- जेपीएस राठौर (मंत्री) – भोपाल संभाग की जिम्मेदारी
- पंकज सिंह (विधायक)- विदिशा की जिम्मेदारी
- योगेंद्र उपाध्याय, विजय लक्ष्मी गौतम का नाम भी शामिल है।
mp news, mp election 2023, mp news in hindi , mp election 2023 in hindi, amit shah mp visit, mp amit shah bhopal visit