Advertisment

Bhopal Traffic Diversions : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 और 22 अगस्त को भोपाल में, आज रात से बदल जाएगा रूट, ये होगा नया रूट

Bhopal Traffic Diversions केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 और 22 अगस्त को भोपाल में, आज रात से बदल जाएगा रूट, ये होगा नया रूट Bhopal Traffic Diversions -union-home-minister-amit-shah-in-bhopal-on-august-21-and-22-the-route-will-change-from-tonight-this-will-be-the-new-route-pds

author-image
Bansal News
Bhopal Traffic Diversions : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 और 22 अगस्त को भोपाल में, आज रात से बदल जाएगा रूट, ये होगा नया रूट

भोपाल। जिसके बाद 22 अगस्त को Amit Shah IN Bhopal केन्द्रीय गृह मंत्री MP news कुशाभाऊ ठाकरे हॉल मिंटो हॉल में सुबह 11 बजे इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। इसमें bhopal Traffice change यूपी सीएम योगी Bhopal Traffic Diversions  आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तराखंड mp breaking news के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित​​​ ​मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। शाह परिवार रविवार यानी आज रात करीब 11:00 बजे स्टेट हैंगर से ताज होटल जाएंगे उनके आगमन के लिए 1 घंटे पहले ट्रैफिक व्यवस्था परिवर्तित कर दी गई है शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी की गई।
आपको बता दें केन्द्रीय मंत्री के दौरे को लेकर भोपाल शहर में खास तैयारियां की जा रही है।

Advertisment

अमित शाह करीब चार महीने में दूसरी बार भोपाल आ रहे हैं। इससे पहले 22 अप्रैल को जंबूरी मैदान में हुए सम्मेलन में शामिल होने आए थे। भोपाल पुलिस द्वारा भी इसकी अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हैं। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री भोपाल में ही नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और पुलिस लैब का उद्घाटन करेंगे और मध्यप्रदेश विधानसभा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित नई शिक्षा नीति के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे

आज और कल रूकेंगे भोपाल में -
आपको बता दें अमित शाह 21 अगस्त यानि आज रात भोपाल पहुंचेगे। इसके बाद कल 22 अगस्त को उनकी अध्यक्षता में भोपाल में बैठक होगी। जहां वे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की करेंगे। यूपी, गुजरात, के सीएम भी मौजूद रहेंगे। इसी के साथ इसमें डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी भी शामिल होंगे। बैठक में नक्सलवादी गतिविधियों, आतंकी गतिविधियों के साथ.साथ आतंरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

शाह की सुरक्षा में लगेंगे 3000 जवान -

आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं । इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है उनकी सुरक्षा में करीब 40 आईपीएस अधिकारी तथा 3000 जवानों की तैनाती की गई है।

Advertisment

टू रूट रहेगा डायवर्ट -

22 अगस्त को  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में रहेंगे। जिसके चलते शहर का रूट डायवर्ट किया गया है। बता दे गांधी नगर तिराहा से नरसिंहगढ़ तिराहा और लाल घाटी की ओर आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। राजगढ़ गुना ग्वालियर की तरफ से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड के लिए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क बायपास बैरागढ़ होकर आवागमन करें। उपरोक्त बसें बेस्ट प्राइस से होकर तिराहा नादरा बस स्टैंड तिराहा की ओर आ जा सकेंगे।
लालघाटी चौराहे से नरसिंहगढ़ तिराहा की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। यात्री बस लालघाटी से बैरागढ़, खजुरी, बाईपास, मुबारकपुर होकर ग्वालियर, गुना, राजगढ़ जाएंगे। अमित शाह के स्टेट हैंगर से रवाना होने पर लालघाटी से वीआईपी रोड, रेतघाट से वीआईपी रोड मोती मस्जिद से पॉलिटेक्निक चौराहा पॉलिटेक्निक से मोती मस्जिद और डिपो चौराहा से पॉलिटेक्निक की ओर आवागमन बंद रहेगा। लालघाटी से रॉयल मार्केट पीरगेट, बुधवारा से दिल्ली चौराहा होकर नए भोपाल की ओर आने जाने वाले वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। डिपो चौराहा से जवाहर चौक, बाणगंगा, मछलीघर चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता की ट्रैफिक डायवर्जन के समय का ध्यान रखें विशेष तौर पर जाने वाले यात्रियों के लिए उपयोग करें किसी प्रकार की असुविधा के लिए 0755- 2677340, 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।

नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में तैयारियों का जायजा -

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी के कर-कमलों से कल भोपाल के बरखेड़ा बोंदर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस का भूमिपूजन होना है। इसी क्रम में आज कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें