निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है,यहां बीती शाम एक कुएं का दूषित पानी पीने से एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य बीमार हो गए। जानकारी के मुताबिक यह घटना मुख्यालय से लगभग 32 किमी दूर जवारपुरा गांव की है यहां गुरूवार को एक कुएं का दूषित पानी पीने से स्थानीय निवासी लक्ष्मण कुशवाहा की मौत हो गई। वहीं इसी गांव की 7 वर्ष एक बच्ची की मौत पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के अस्पताल में हुई है। कुए का दूषित पानी पीने के बाद पीड़ितों ने उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत की। वहीं मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि एक बच्ची की झांसी की झांसी जिला अस्पताल में मौत हो गई वहीं। 25 लोग गंभीर रूप से बीमार है।
25 लोगों का चल रहा है उपचार
इस पूरे मामले में चिकित्सा अधिकारी एम के जैन ने कहा कि कुए का पानी पीने से कि 25 लोग बीमार पड़ गए जिसमें से कुछ का स्थानीय अस्पताल में और अन्य का गांव में उनके घरों में उपचार चल रहा है तथा पीड़ितों की हालत में सुधार हो रहा है। जैन ने कहा कि प्रभावित इलाके में तीन डॉक्टरों के एक दल को तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि गांव के लोगों को कुएं से पानी नहीं निकालने को कहा गया है।